Team India: रविवार, 17 सितम्बर को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका 10 विकेट से रौंद कर ख़िताब अपने नाम किया। 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा था और यहां रोहित एंड कंपनी ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया।
हालांकि, नीली जर्सी वाली टीम के पास खुद को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए इसके बाद एक मौका और है। दरअसल, एशिया कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू सीरीज की मेजबानी करनी है। आइये आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस श्रृंखला में टीम इंडिया किस स्क्वाड के साथ उतर सकती है।
सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
एशिया कप 2023 का ख़िताब जीतते हुए में भारतीय टीम (Team India) ने दिखा दिया दिया है कि वे इस बार वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टीम इंडिया ने इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को बुरी तरह हराया। यह प्रदर्शन उनकी तैयारियों को दर्शाता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। हालांकि, यह कुछ खिलाड़ियों के लिए मौका भी साबित हो सकता है।
दरअसल, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर चुकी है, लेकिन उन्होंने किसी बैक उप प्लेयर के नाम पर मुहर नहीं लगाई है। ऐसे में जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा चयनकर्ताओं की इस खोज को समाप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘अब पाकिस्तान के कलेजे को ठंडक मिली…’, भारत की हार पर शोएब अख्तर ने उगला जहर, दे डाला विवादित बयान
बेहद व्यस्त कार्यक्रम हो सकती है वजह
सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देने के लिए भारतीय च्यानकर्ताओं के पास काफी सारी वजहें हैं। मगर सबसे मुख्य है बेहद व्यस्त कार्यक्रम। दरअसल , टीम इंडिया को कनगरुओं के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली है, जिसके मैच क्रमशः 22 सितम्बर, 24 सितम्बर और 27 सितम्बर को खेले जाने हैं।
इसके दो दिन बाद ही 30 सितम्बर को मैन इन ब्लू को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला वार्म अप मैच खेलना है। इस व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए चनयकर्ता और टीम मैनेजमेंट मुख्य टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ब्रेक दे सकती है।
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कमान
सीनियर खिलाड़ियों में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा भी आते हैं और उन्हें भी इस श्रृंखला से ब्रेक दिया जा सकता है। उनकी जगह दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तान सौंपी जा सकती है। बुमराह को कई बार बैकउप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने हर बार इसे बखूबी निभाया है।
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ ही उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी। तीन मैचों की इस सीरीज को भारत ने 2 – 0 से अपने नाम किया। इसे पहले साल 2022 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और रीशेड्यूल टेस्ट मैच में भी बुमराह ने भी टीम इंडिया की अगुवाई की थी। तब भारत को जीत तो नहीं मिली, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी शानदार था।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए काफी सारे सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक मिलने की संभावना है। श्रेयस अय्यर जिन्हे पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज के मुकाबले से ठीक पहले चोट लग गई थी, उन्हें पूरी रिकवरी के लिए ब्रेक मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि वे वर्ल्ड कप में अपनी फिट टीम के साथ प्रवेश करें।
अय्यर के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी ब्रेक मिलने की संभावना है। इस सभी ने एशिया कप 2023 में बढ़िया खेल दिखाया और वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह पक्की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका दिया जा सकता है, जिससे वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ़ हो सके।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की स्क्वाड
टीम इंडिया (Team India) में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह ऐसे कई नाम हैं, जिन्हे कंगारुओं से भिड़ने के लिए लिए मैदान पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में भी आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इनके जैसे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य युवाओं को भी मौका मिल सकता है। शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर भी स्क्वाड में अपनी जगह हासिल कर सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की वनडे स्क्वाड –
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आवेश खान।