भारतीय टीम (Team India) का वेस्टइंडीज दौरा अभी अपने आखिरी चरण पर पहुंचा हुआ है। हालांकि यह चरण अभी तक खत्म भी नहीं हुआ है। उससे पहले ही भारतीय टीम की दूसरी सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इसमें ताजा नाम आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का है। जिसका ऐलान हाल ही में बीसीसीआई द्वारा किया गया है। वहीं इसके साथ टीम इंडिया (Team India) की विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज होने वाली है। जिसको लेकर भी क्रिकेट के गलियारों में धूम मची हुई है। खबर है कि इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम भी दिया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान

आपको बताते चलें कि 2022 के टी20 विश्व कप के बाद से ही रोहित शर्मा को अब तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और उनके स्थान पर भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ही कर रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है। उन्हें कप्तानी का एक बेसिक अनुभव है और उनकी कप्तानी में भारत आज तक कोई सीरीज नहीं हारी है।
लेकिन हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उस मैच में टीम इंडिया (Team India) को बेहद शर्मनाक हार का शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या को थोड़ा ओर होमवर्क करने की जरूरत है और खुद को ओर भी ज्यादा बिल्ड करने की भी आवश्यकता है। हार्दिक पांड्या के साथ में टीम इंडिया में केएल राहुल को बतौर अनुभवी खिलाड़ी के रूप में भी शामिल किया जाएगा।
4 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

गौरतलब है कि बतौर सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में रोहित शर्मा के बिना शुभमन गिल और ईशान किशन उतरने वाले हैं। वहीं उनके बाद विराट कोहली की जगह पर ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया जा सकता है। ओडीआई फॉर्मेट में डेब्यू करने का उनके लिए इससे बेहतर मौका ओर नहीं होगा। वहीं केकेआर के लिए तूफान खड़ा करने वाले रिंकू सिंह भी इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही यशस्वी जायसवाल का भी नाम सामने आ रहा है। गेंदबाजी में आवेश खान को सबसे पहला मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी भारतीय टीम स्क्वाड:-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई।
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी सावन के महीने में रखते है सोमवार का उपवास, पूजा-पाठ किए बिना नहीं पीते हैं पानी तक
आयरलैंड दौरे में जगह के हक़दार थे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन अजीत अगरकर ने नहीं दिया टीम इंडिया में मौका