15-Member-Team-India-Announced-For-Test-Against-South-Africa-Sarfaraz-Eshwar-Got-A-Chance

इस समय भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर राउंड के मुकाबले खेल रही है। लेकिन इसके तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) को पहले ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान मेजबानी करनी है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को 9 अन्य अंतर्राष्ट्रीय टीमों की वर्ल्ड कप 2023 के तहत मेजबानी भी करनी होगी। इन सबके अलावा भी भारतीय टीम का शेड्यूल पूरी तरीके से बिजी रहने वाला है।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए ही भारत में रुकने वाली है। हालांकि उसके बाद ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर निकलने जा रही है जहां टीम इंडिया (Team India) को तीन मैचों की T20 सीरीज 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी संभावित टीम का भी ऐलान कर दिया है। जिसको लेकर अभी से खबरें बढ़ने लगी है।

सरफराज खान को मिलेगा बड़ा मौका

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा एंड आर्मी को तरह-तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के बहुत से प्लेयर फ्लॉप भी साबित हुए हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सभी खिलाड़ी अपनी फॉर्म में नजर आए, मगर इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय टीम ने बहुत मिस किया है।

इस किरदार को ऋषभ पंत पहले बखूबी निभाते थे। लेकिन एक्सीडेंट के बाद उनकी जगह कोई भी नहीं ले पाया। हालांकि मुंबई में जन्मे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। लेकिन, उन्हें अभी तक भारतीय टीम (Team India) में खेलने के लिए एक भी मौका नहीं दिया गया है। घरेलू फॉर्मेट में कई सारे तिहरे शतक जड़ने वाले सरफराज खान को हो सकता है साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक चांस दिया जाए।

सरफराज खान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 39 मैचों के दौरान कल 3559 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 301 रन भी रहा है। उन्होंने अपनी 58 पारियों में कल 13 शतक जड़े हैं और साथ ही 9 अर्धशतक भी ठोके हैं। टेस्ट फॉर्मेट होते हुए भी उन्होंने 398 चौक और 67 छक्के भी जड़े हैं। वहीं स्टंप्स के पीछे खड़े रहकर उन्होंने 40 बेहतरीन कैच भी लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए की बात करें तो 31 मुकाबलों में उन्होंने 558 रन बनाया हैं। भारतीय टीम (Team India) में शामिल होने के लिए यह प्रदर्शन काफी है।

अभिमन्यु ईश्वरन को भी मिली टीम इंडिया में जगह

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

सरफराज खान की तरह ही एक और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को भी भारतीय टीम में डेब्यू करने का चांस अभी तक नहीं मिला है। हालांकि उन्हें कई बार टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जरूर गया है, लेकिन वह अक्सर बेंच पर बैठे ही दिखाई दिए हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड्स रहा है, फर्स्ट क्लास गेम में उन्होंने  मैचों में कुल 6567 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 22 शतक और 26 अर्धशतक भी रहे हैं। वहीं लिस्ट ए के 84 मुकाबलों में उन्होंने 3575 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर के रूप में वह भारत के लिए रीड की हड्डी साबित हो सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शायद चयनकर्ताओं को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन साउथ अफ्रीका की कंडीशन को देखते हुए ज्यादा स्पिनर्स को अफ्रीका भेजा जा सकता है। जिसमें आर अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे नाम तय माने जा रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों की बात करें तो चार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण के साथ टीम इंडिया (Team India) अपना बैकअप भी ले सकती है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित भारतीय टेस्ट टीम:-

Team India Test

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: भारत-पाकिस्तान दुश्मनी के बीच मोहब्बत का पैगाम, शाहीन अफरीदी ने बुमराह को दिया खास तोहफा, वजह जानकर नहीं रुकेंगे आंसू

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के

"