15-Member Team India Announced For The Odi Series Against Australia Shikhar Dhawan Returns

Team India: भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने गई हुई है। बता दें कि वह टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। 17 सितंबर को उनका सामना पाकिस्तान और श्रीलंका मुकाबले के विजेता के साथ होगा। इसके ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस श्रंखला के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।  विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आइए उसपर एक नजर डालें और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।

Team India: ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Team India
Team India

भारत को इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) से काफी उम्मीदें होंगी कि वह खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करे। हालांकि उससे पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत ही इस द्विपक्षीय श्रंखला की मेजबानी करेगा। इस दौरे के लिए कार्यक्रमों का ऐलान किया जा चुका है। पहला एकदिवसीय मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा एकदिवसीय मुकाबला इंदौर में 24 सितंबर के दिन खेला जाएगा। वहीं आखिरी और अंतिम एकदिवसीय मैच में दोनों ही टीमें 27 सितंबर को राजकोट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Team India: पिछली सीरीज में कंगारुओं का रहा था दबदबा

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब विश्व कप से पहले एक दूसरे के आमने-सामने होंगी, तो उनका इरादा बड़े टूर्नामेंट से पहले जीत की लय हासिल करने का होगा। पिछली बार दोनों ही टीमों के बीच मार्च 2023 में एकदिवसीय श्रंखला खेली गई थी। उस सीरीज में कंगारू टीम का वर्चस्व रहा था। बता दें कि यह सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ठीक बाद खेली गई थी। पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेटों से पराजित कर दिया था। वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी वापसी की। कंगारू टीम ने दूसरा मैच 10 विकेटों के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया। तीसरा और निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 269 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया (Team India) दूसरी पारी में केवल 248 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीतकर सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 फाइनल के लिए अगरकर ने किया नई 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 9 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को विदेश में भेजा बुलावा

रोहित शर्मा के हाथों में होगी Team India की कमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) की बागडोर रोहित शर्मा के कंधों पर रही है। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम कोई भी बड़ा टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है। इस साल उनके पास सुनहरा अवसर है। इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जिसके मेजबानी भारत करने वाला है। भारत घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर खिताब जीतने में कामयाब हो सकता है। हालांकि उससे पहले रोहित की सेना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर के आखिर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज होगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास यह आखिरी मौका होगा विश्व कप के पहले बेहतरीन खिलाड़ियों की एक जबरदस्त टीम बनाने का जो इस बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

 शिखर धवन समेत समेत टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

एशिया कप व वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान हुआ, तब कई ऐसे होनहार खिलाड़ी थे जिनको टीम से बाहर कर दिया गया। उन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल व ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम शामिल था। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बावजूद इसके उन्हें सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया। हालांकि इनके पास ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में जगह बनाने का आखिरी मौका हो सकता है। टीम मैनेजमेंट बड़े टूर्नामेंट से पहले इन बेमिसाल खिलाड़ियों को मौका देकर आश्वस्त होने को देख सकती है।

संजू सैमसन को मिल सकता है टीम इंडिया में बड़ा मौका

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) में हर साल कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते हैं, जो आते ही टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में शामिल नहीं किए जाते। उन्हीं में से एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के एकदिवसीय करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 13 मुकाबलों में 55.7 की औसत से 390 रन बनाए हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें एशिया कप व वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में मौका नहीं मिला। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टीम मैनेमेंट ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में संजू को मौका दे सकती है। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में सैमसन एक विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India
Team India

एशिया कप 2023 के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह श्रंखला विश्व कप के लिहाज से काफी अहम होगा। ऐसे में दोनों खेमा पूरी ताकत झोंकेंगी। रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं ऑलराउंडप हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान होंगे। इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड कुछ ऐसा रहने वाला है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इस श्रंखला में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

Team India
Team India

शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह के बाद ये खिलाड़ी भी बना पिता, एशिया कप बीच में छोड़ रातों-रात लौटा अपने घर

"