वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर 2023 से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमों ने तैयारी कर ली है। भारत ने भी अपने तमाम खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है। मगर इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है। इसमें बताया यह भी जा रहा है कि संजू सैमसन को टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। संजु सैमसन एशिया कप 2023 के लिए भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर भारत की टीम के साथ में श्रीलंका गए हुए हैं।
वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ चयन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है। केएल राहुल को उस टीम में जगह मिलने वाली है। जबकि संजू सैमसन को वहाँ फिर से मौका नहीं मिलेगा। संजु सैमसन के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी भारत की उस टीम में जगह नहीं मिली है। विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में जरूर जगह मिली है।
बीसीसीआई ने इस दौरान विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दी है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल तथा शार्दुल ठाकुर को भी भारत की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) वाली टीम में जगह दी है। यदि बॉलिंग अटैक की बात करें तो इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है। टीम स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिलने वाली है।
5 सितंबर को घोषित होगी टीम

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 5 सितंबर तक अपनी टीम का ऐलान करना है। वह आईसीसी को उसी दौरान अपनी फाइनल टीम सबमिट करने जा रही है। बीसीसीआई ने केएल राहुल की फिटनेस को लेकर भी इस दौरान खास ध्यान रखा है। इस बीच कुछ रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल की फिटनेस को लेकर मेडिकल टीम ने भी अब तो ग्रीन सिगनल दे दिया है। केएल राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहे थे और वे अब श्रीलंका में भी नेट्स में अच्छा खेल रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। (स्टेंड बाय प्लेयर:- संजु सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा)
इसे भी पढ़ें:- “गदर मचा दिया” शाहीन अफरीदी ने किया टीम इंडिया का विध्वंस, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया
VIDEO : राम सिया राम सुनकर हार्दिक-ईशान को आया जोश, रावण की नगरी में पाक गेंदबाजों को जमकर धूना