इस समय जहां भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वहाँ टीम इंडिया की टी20 सीरीज भी शुरू हो चुकी है। इसके चार मैच अभी भी बाकी है, लेकिन बावजूद इसके भारत की अगली आने वाली श्रंखलाओं को लेकर चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है। जिसमें से सबसे प्रमुख तो एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 है। लेकिन इसके बाद जिस सीरीज के सबसे ज्यादा बातें हो रही है वह साउथ अफ्रीका का दौरा है। भारतीय टीम (Team India) दिसंबर और जनवरी महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर निकलने वाली है, इस दौरान टीम इंडिया (Team India) तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग सीरीज खेलने वाली है।
संजू सैमसन बने कप्तान

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई की ओर से बीते दिनों इस सीरीज का कार्यक्रम जारी किया गया था। जिनमें सबसे पहले टी20 सीरीज होनी है। उसके बाद वनडे सीरीज और सबसे अंत में टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जाएंगे। अब खबरें यह भी आ रही है कि बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम B भेज सकती है। जिसमें फैंस को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान भी देखने को मिलने वाला है।
वहीं आप को जानकारी देते चले कि भारतीय टीम (Team India) बी की कमान संजू सैमसन को दिए जाने की खबरें तेज हैं। संजू सैमसन को आईपीएल के दौरान कप्तानी का बेहतर अनुभव है। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2022 के आईपीएल सीजन में फाइनल खेला था। ऐसे में कप्तानी को लेकर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत हो जाती है। उनके प्रदर्शन की बात करें तो वे विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं, उनका हुनर किसी से छुपा हुआ भी नहीं।
VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच
40 साल के खिलाड़ी को दिया मौका

गौरतलब है कि टीम B में इस बार 40 वर्ष के कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों को भी मौका मिल रहा है। जिसमें पीयूष चावला और अमित मिश्रा का नाम शामिल है। क्रिकेट खेलने को लेकर इन दोनों की उम्र का फैंस बहुत मजाक उड़ाते हैं। लेकिन आईपीएल 2023 में इन्होंने जिस तरीके से प्रभावित किया। वह वास्तव में अकल्पनीय था और इसी का नतीजा है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर भेजा जा रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के 15 सदस्य टीम:- संजू सैमसन (कप्तान) शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा और आकाश मढ़वाल।
इसे भी पढ़ें:- ‘एक युवा टीम गलती ही करती हैं..’ पहले टी20 में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों को बताया दोषी