Ind Vs Wi

IND vs WI:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है।  टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर को जगह नहीं दी गई है, जबकि  स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं शुभमन गिल (Shubhman Gili) को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है।

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल होंगे कप्तान

Ind Vs Wi

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने एक बार फिर शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। शुभमन गिल ने इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया था।

शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित रिया था। बल्ले से उन्होंने कमाल करते हुए 700 से अधिक रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, वहीं बतौर कप्तान उन्होंने सीरीज 2-2 से बराबरी कराई थी।

यह भी पढ़ें-एशिया कप फाइनल से पहले बवाल! BCCI का हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बड़ा एक्शन, पाकिस्तान की उड़ी नींद

रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

 

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जडेजा को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जडेजा ऋषभ पंत की जगह लेंगे।

ऋषभ पंत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और लगभग दो महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, जिसके कारण वह वर्तमान में यूएई में चल रहे एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

नारायण जगदीशन को मिला डेब्यू का मौका

टीम में नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को डेब्यू करना का मौका मिला है । नारायण जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 277 रनों की पारी खेल सबको चौंका दिया था।

रणजी ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडु का रनों के मामले में नेतृत्व किया है, जिसमें 2023-24 में 74.18 की औसत से 816 रन और 2024-25 में 56.16 की औसत से 674 रन शामिल हैं। वह एक कुशल विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और लगातार सर्वाधिक लिस्ट ए शतकों का रिकॉर्ड उनके नाम है।

वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-

शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नारायण जगदीसन।

यह भी पढ़ें-48 की उम्र में भी शादी से डरती हैं ये एक्ट्रेस, एक सिंगर को किया था प्यार का इज़हार

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...