Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां वह इंग्लिश टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम एजबेस्टन के मैदान पर मेजबान के साथ दूसरा मैच खेल रही है। इसी बीच अब इंग्लैंड में होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। जिसमें सीएसके के 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड में होने वाले है टी20 मुकाबले

दरअसल फिलहाल भारतीय टीम (Team India) बर्मिंघम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। करीब 15 दिन बाद इसी मैदान पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के नए सीजन का आगाज होगा। आपको बता दें, यह मैच 18 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। यानी वही खिलाड़ी खेलते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पिछले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: पूरे खेल जगत में पसरा मातम! 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत
सीएसके के 5 खिलाड़ियों को मिली जगह
आपको बता दें, इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए टीम इंडिया (Team India) की जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें सबसे ज्यादा जगह चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने बनाई है। आपको बता दें, इस टीम में सीएसके के कुल 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं। जिसमें सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह और इरफान पठान का नाम शामिल है।
इरफान की बात करें तो उन्होंने 2015 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेला था। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें उस सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने उस मैच में कोई विकेट नहीं लिया था और बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए थे।
टी20 मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय Team India
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।
यह भी पढ़ें: धोनी ने बदला अपना उत्तराधिकारी! रुतुराज को हटाकर इस 30 साल के खिलाड़ी को सौंपी जाएगी CSK की कमान