टीम इंडिया (Team India) इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहाँ भारत की टीम ने पहला टेस्ट मैच जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पहले टेस्ट के दौरान ही बोर्ड की ओर से टीम इंडिया (Team India) के दक्षिण अफ्रीका (IND vs RSA) दौरे की घोषणा कर दी है। ये सीरीज इस साल दिसम्बर के महीने और अगले साल जनवरी महीने में खेली जानी है। बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टी20 मैच, तीन वनडे मैच और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि टेस्ट सीरीज के लिए क्या हो सकती है इंडिया की 15 सदस्यीय टीम?
केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान किया है। भारत को साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ कुल 3 श्रंखलाएं खेलनी है। सीरीज की शुरुआत टी20 फॉर्मेट में 10 दिसम्बर से होने वाली है। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत उसके बाद 17 दिसंबर से होगी और फिर सबसे आखिर में टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार 2 बार फाइनल मैच हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान को बदले जाने की बातें सामने आने लगी है, ऐसे में बताया यह भी जा रहा है कि इस बार टेस्ट सीरीज में भारत के लिए रोहित शर्मा को ड्रॉप करके केएल राहुल कप्तानी कर सकते हैं। वहीं इस टीम में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद रहने वाले हैं। बल्लेबाजी को लेकर टीम पर बेहद खास होम वर्क भी किया जाएगा।
ऐसा रहने वाला है भारतीय टीम का स्क्वाड

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई इस बार रिंकू सिंह को भी मौका दे सकती है, जिन्होंने इस बार आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। साथ ही उनको एसियन गेम्स 2023 में भी अपनी जगह मिली है। वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि टीम में रिंकू सिंह के अलावा 4 अन्य खिलाड़ी भी डेब्यू कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड:- केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रिंकू सिंह, ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और तिलक वर्मा।
इसे भी पढ़ें:-