टीम इंडिया (Team India) इस समय कैरेबियाई धरती पर वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां वे तीनों फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया, तो वहीं वनडे सीरीज का आगाज कल से हुआ। पहला मैच टीम इंडिया (Team India) ने जीतकर उस सीरीज में भी 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज के बाद भारत को जहां आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उन्हीं की सरजमीन पर जाना पड़ेगा। तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) की एक सीरीज को लेकर बहुत चर्चा जोरों पर हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच में तीन मैचों की T20 सीरीज हो सकती है। यह सीरीज अफगानिस्तान की ही धरती पर खेली जाएगी। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इसके लिए अपने 15 सदस्यों का भी चयन कर लिया है, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए अफगानिस्तान जाने वाले हैं। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में आईपीएल 2023 के शानदार परफॉर्मार को भी चुना गया है।
इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े दिग्गज और अनुभवी क्रिकेटरों का भी नाम शामिल होगा टीम इंडिया (Team India) के इन 15 सदस्य में केकेआर के धाकड़ स्टार फिनिशर रिंकू सिंह का भी नाम होने वाला है। उन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा प्रभावित किया और खूब नाम कमाया। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भी देखते हुए ही बीसीसीआई उन्हें अफगानिस्तान भेजने का डिसीजन ले रही है। उनके साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में मौका मिलने वाला है।
40 वर्षीय खिलाड़ी को भी मिला चांस
गौरतलब है कि उनके अलावा सीनियर खिलाड़ी के तौर पर अमित मिश्रा भी टीम इंडिया (Team India) के साथ में अफगानिस्तान रवाना होने वाले हैं। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया और यह बताया कि शेर अभी भी बूढ़ा नहीं हुआ है। उनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह इस समय बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया:- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, संजु सेमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पाण्ड्या (कप्तान), शार्दूल ठाकुर, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, उमरान मलिक, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें:- विराट कोहली ने गुलाटी मार एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, कि रोहित शर्मा और बल्लेबाज भी रह गए हक्के-बक्के, वायरल हुआ VIDEO
10 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद कर देंगे अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान