Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इसी बीच भारतीय टीम की एक सूची सामने आई है, जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है, जो पूरी तरह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि स्क्वॉड में एक साथ 8 ओपनर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। ऐसे में चयन संतुलन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Asia Cup 2025 के लिए टीम में हैं 8 ओपनर्स
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है। स्क्वॉड में शुभमन गिल, अभिषेक पोरल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी और विकेटकीपर ईशान किशन जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।
इन सभी को आईपीएल 2025 से , एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, ये सभी खिलाड़ी आमतौर पर ओपनिंग करते नजर आते हैं। यानी टीम का आधा हिस्सा ओपनर बल्लेबाजों से भर गया है।
यह भी पढ़ें-चमकने के बावजूद टीम इंडिया में कभी नहीं खेल पाएंगे ये 4 खिलाड़ी, IPL खेलने में ही बीत जाएगी जिंदगी
मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंड विकल्प सीमित
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई टीम में इतनी बड़ी संख्या में ओपनर बल्लेबाजों की मौजूदगी ने मिडिल ऑर्डर की मजबूती को लेकर शंका खड़ी कर दी है। वहीं टीम में अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर और वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई जैसे स्पिन विकल्प शामिल किए गए हैं।
IPL में प्रदर्शन बना चयन का आधार
जिन खिलाड़ियों को एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वॉड में जगह मिली है, उन्होंने IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। खासकर वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य जैसे नए नामों ने प्रभावशाली पारियों से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए यह टीम भले ही संभावित मानी जा रही हो, लेकिन इससे संकेत जरूर मिलते हैं कि चयनकर्ता IPL में प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के मूड में हैं। अब देखना होगा कि बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा में इन नामों को कितनी तवज्जो दी जाती है।
Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक पोरल, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 युवा ओपनर्स का करियर, बिना खेले ही बुढ़ापा आ रहा है नजदीक