16-Member Squad Announced For T20 Series Against West Indies, Team Captaincy Handed Over To Lsg'S Strong Player

Team: आईपीएल 2025 का समापन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की जीत के साथ हुआ है। इस मेगा इवेंट के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां उन्हें मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इन सब के बीच अब बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम (Team) की कमान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल चुके धाकड़ खिलाड़ी को सौंपी गई है। तो आइए आपको बताते हैं, इस बारे में विस्तार से…..

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज लिए Team का ऐलान

Team
Team

दरअसल हम जिस टीम (Team) की बात कर रहे है, वो टीम इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आगाज 19 जुलाई से होगा, जिसके लिए कंगारू टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी है।

यह भी पढ़ें:विराट कोहली नहीं! ये खिलाड़ी है आईपीएल इतिहास का सबसे अनलकी प्लेयर, 3 अलग – अलग टीमों के साथ हार चुका है फाइनल मुकाबला

LSG के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Team) की अगुवाई मिचेल मार्श करेंगे, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 13 मैचों में 627 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी मौका मिला है, साथ ही इस टीम में चोटिल टिम डेविड भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

दिलचस्प बात यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड की टी-20 टीम (Team) में वापसी हो गई है। हेजलवुड ने आईपीएल मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और 22 विकेट लेकर टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर ने बदला देश, अब न्यूजीलैंड की जर्सी में आएगा नजर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...