Australia Test

Australia Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट (Australia Test) के लिए एक दिलचस्प चयन देखने को मिला है। टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अविवाहित हैं और चयनकर्ताओं ने इस बार पूरी तरह युवा ऊर्जा और समर्पण पर भरोसा जताया है। चयन को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा तेज हो गई है, खासकर जब ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई जो या तो लंबे समय बाद लौटे हैं या पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं।

Australia Test के लिए घोषित टीम में सभी अविवाहित

Australia Test

दरअसल, हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज टीम की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (Australia Test) सीरीज के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टीम में शामिल सभी 16 खिलाड़ी अविवाहित हैं।

इस स्क्वाड के ज़रिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने साफ संकेत दे दिया है कि अब वह नए सिरे से टेस्ट क्रिकेट में मजबूती से वापसी करना चाहता है। Australia Test के लिए युवा और अविवाहित खिलाड़ियों की इस टीम से बोर्ड को लंबे समय तक प्रतिबद्धता और अनुशासन की उम्मीद हैं।

बोर्ड की यह चयन नीति आने वाले समय में एक नई परंपरा की शुरुआत मानी जा सकती है, जिसमें खिलाड़ियों के निजी जीवन से जुड़े पहलुओं को भी फिटनेस और फॉर्म के साथ जोड़ा जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह रणनीति कितनी कारगर साबित होती है।

यह भी पढें-DC की टीम में अब नहीं दिखेंगे ये 6 नाम, IPL 2026 से पहले ही हो रहे हैं रिलीज़

वेस्टइंडीज खेलेगा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज

वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी, जो 25 जून से बारबाडोस में शुरू होगी। लगभग चार साल बाद शे होप की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

टीम में केवलन एंडरसन को पहली बार जगह मिली है, वहीं ब्रैंडन किंग जैसे नामों को फिर से मौका दिया गया है। चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए इन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, ताकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण हालात में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

तेज़ गेंदबाज़ी में बड़ा बदलाव

इस बार टीम से अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच को बाहर कर दिया गया है। तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी अब जयडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ जैसे युवा खिलाड़ियों पर होगी। टीम की कमान रोस्टन चेस को सौंपी गई है।

कोच डैरेन सैमी ने टीम के चुनाव को लेकर कहा, “हम घरेलू मैदान को किला बनाना चाहते हैं और हमें अपने जोशीले दर्शकों का साथ चाहिए। हमारे लिए यह सफर आसान नहीं होगा, लेकिन हमारी टीम इसके लिए तैयार है।”

घोषित स्क्वाड:

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वॉरिकन, केवलन एंडरसन, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रेव्स, शे होप, टेवन इम्लाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, मिकाइल लुईस, एंडरसन फिलिप, जायडन सील्स।

यह भी पढ़ें-जानिए पंचायत के एक-एक स्टार की फीस, अभिषेक त्रिपाठी का रेट सुनकर हो जाएंगे हैरान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...