टीम इंडिया (Team India) इस समय बेशक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान श्रीलंका में हैं। इसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में मेजबानी करने वाली हैं। उस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका का एक दौरा करने वाली है। इसके बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आने वाली है। जिसको लेकर अभी से ही क्रिकेट के तमाम गलियां में शोर मचा हुआ है। इसका कारण टीमों के बीच होने वाले पहले के मैचों को भी बताया जा रहा है, जब-जब ये टीमें एक-दूसरे के आमने सामने आई हैं, तब-तब घमासान हुआ है।
इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज छोटी-मोटी टेस्ट सीरीज नहीं है, बल्कि पूरे पांच मैचों की होगी। इसका आयोजन जनवरी 2024 तथा फरवरी 2024 के दौरान किया जाएगा। पिछली बार दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की ही धरती पर हुई थी, वह सीरीज 2-2 से टाई रह गई थी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन बोर्ड की ओर से संभावित टीम की घोषणा कर दी गई है और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में बहुत सारे बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं।