17-Member-Team-India-Announced-For-Odi-Against-South-Africa-Bumrah-Became-Captain-Shubman-Ishaan-Out

टीम इंडिया (Team India) भले ही इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का हिस्सा बनी हुई है। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। एशिया कप 2023 इस बार वनडे फॉर्मेट में आयोजित हुआ है, इसका कारण वर्ल्ड कप 2023 को बताया जा रहा है। इन दोनों के बीच में भारत तीन मैचों की एक वनडे सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है। जहां वह टेस्ट वनडे और T20 फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलने वाले हैं, जिसमें से वनडे सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होने वाली है।

अवगत करवाते चलें कि इस दौरे का ऐलान बीते महीने ही कर दिया गया था। तब यह भी बता दिया गया था कि दौर में सबसे पहले तीन मैचों की T20 सीरीज होगी, उसके बाद तीन मैचों की ही एक वनडे सीरीज होगी और फिर दो मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिनमें से भारतीय टीम के लिहाज से देखें तो वनडे सीरीज इसलिए खास हो जाती है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होने वाली टीम इंडिया (Team India) की यह पहले वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर 2023, दूसरा मैच 19 दिसंबर 2023 तथा तीसरा मैच 21 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बीसीसीआई ने संभावित सक्वाड का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

"