एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका में मौजूद टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल इस टूर्नामेंट के बाद भी बिजी ही रहने वाला है। असल में इसके बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होस्ट करनी है। इस सीरीज के तुरंत बाद ही वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली होने जा रही है। जिसमें भी टीम इंडिया (Team India) को 09 अन्य टीमों की मेजबानी करनी होगी। इस मेगा टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर से एक पांच मैचों की T20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होस्ट करने वाली है, जिसका शेड्यूल हाल ही में ऐलान किया गया है।
टीम इंडिया को मिला एक ओर नया कप्तान

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली यह T20 सीरीज 29 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 के बीच खेली जाएगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई ने अंतिम टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि आर अश्विन (R Ashwin) को इस टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जिन्हें लंबे समय से भारत की T20 टीम से ड्रॉप किया गया है, इसके साथ ही उनकी वापसी भी संभव है।
आर अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा है। इसके अलावा उन्हें T20 फॉर्मेट में कप्तानी का दो तरफ अनुभव भी है। आईपीएल के दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की है। इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी उन्होंने कई सीजन लगातार कप्तानी की है और अपनी टीम को अव्वल स्थान पर भी पहुंचा है। ऐसे में आर अश्विन भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी भी डिजर्व करते हैं। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में रेस्ट भी दिया जा सकता है।
पांच बूढ़े खिलाड़ियों को भी मिला मौका

गौरतलब है कि समय के साथ-साथ भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों की स्किल्स भी मजबूत हुई है। ऐसे में अंतिम 15 या फिर अंतिम 17 खिलाड़ियों का चयन करना बहुत मुश्किल होता है। जिसके कारण से कई पुराने खिलाड़ी इस समय टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में उनकी वापसी के आसार नजर आ रहे हैं। हो सकता है शिखर धवन, पीयूष चावला और दिनेश कार्तिक जैसे उम्र दराज खिलाड़ियों को फिर से टीम में मौका मिल जाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित T20 टीम:
– शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन (कप्तान), पीयूष चावला, उमेश यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार और शिवम दुबे।
इसे भी पढ़ें:-