17-Member-Team-India-In-The-Test-Series-Against-South-Africa-Rishabh-Pant-Became-The-Captain

Team India: भारतीय टीम का इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम होने वाला है। इस साल उन्हें एशिया कप व वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। वहीं इसके ठीक बाद दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया। वहीं टेस्ट सीरीज के लिए आज 17 सदस्यीय संभावित टीम की भी घोषणा कर दी गई। आइए एक नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों की वापसी हुई एवं किन्हें मौका दिया गया।

साउथ अफ्रीकी दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Sa
Ind Vs Sa

बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन दिसंबर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे, तीन टी20 व दो टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 10 दिसंबर, दूसरा टी20 12 दिसंबर, तीसरा टी20 14 दिसंबर। इसके बाद पहला वनडे 17 दिसंबर, दूसरा वनडे 19 दिसंबर, तीसरे वनडे 21 दिसंबर। टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, एवं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट

पंत के हाथों में हो सकती है टीम इंडिया की कमान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि इस दौरे पर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ऋषभ पंत को भी शामिल किया जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर ही चल रहे हैं।

इन खिलाड़ियों की वापसी के साथ ऐसी हो सकती है टीम

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम जब इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी तो उनके सामने बेहद मुश्किल चुनौती रहने वाली है। दरअसल टीम अभी परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रही है। कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है तो कई पुराने अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी करवाई जा रही है। वहीं साउथ अफ्रीकी दौरा काफी मुश्किल रहने वाला है। ऐसे में टीम को कुछ बेहद तगड़े खिलाड़ियों की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी हो सकती है। आइए एक नजर डालें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 17 सदस्यीय टीम के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 17 सदस्यीय संभावित टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण या द्रविड़ नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच