17-Member Test Team India Announced Against England, Ajinkya Rahane Given Captaincy

भारतीय टीम (Team India) ने कल रविवार 17 सितंबर 2023 को एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका को फाइनल मैच में 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया (Team India) की इसी शानदार जीत के बाद से ही भारत के तमाम क्रिकेट फैंस को अब लगने लगा है कि वर्ल्ड कप भी अपना ही होने वाला है। तो वहीं बीसीसीआई भी अब भारत की इस टीम पर ज्यादा विश्वास दिखाने लगेगी और आने वाले तमाम सीरीजों के लिए इसी तरह की बेहतरीन टीम को सिलेक्ट भी कर सकती है।

जिसमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का सामना आ रहा है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमों की बीच की राइवलरी पूरी दुनिया को पता है। दोनों टीम में जब-जब आपस में किसी क्रिकेट मैच के दौरान भिड़ी हैं, तब-तब यह मुकाबला उत्सुकता की पीक पर रहा है। इस बार इंग्लैंड की टीम अगले साल यानी 2024 के जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में भारत आ रही है। उस दौरान यह टीम भारत के साथ पांच मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेलेगी और टीम इंडिया (Team India) को वह सीरीज WTC 2025 के लिहाज से भी अपने नाम करनी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ होगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैच की टेस्ट सीरीज का ऐलान हाल ही में आईसीसी की ओर से किया गया था। क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 को भी प्रभावित करने वाली है। इसी कारण से टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड की टीमों के लिए यह सीरीज ओर भी अहम हो जाती है। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी 2024 से होगी। तो वही इसका अंत 11 मार्च 2024 को होगा, यदि आखिरी मैच 5 दिनों तक चलता है उस संभावना में।

सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसका दूसरा मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में होने वाला है। वहीं इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच झारखंड की राजधानी रांची में होगा। वहीं इसका आखिरी मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपनी टीम का ऐलान भी कर सकती है।

भारत को मिल सकता है नया कप्तान

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल पूरी तरीके से बिजी रहने वाला है। इस दौरान जाहिर सी बात है, नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत टेस्ट मैच खेलेगी तो रोहित को रेस्ट देने के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

वहीं दूसरी ओर टेस्ट में WTC फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी काफी खराब हुआ है। इसके विपरीत अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के लिए एक सशक्त कप्तान की भूमिका पहले भी निभा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में जाकर 2021 में टेस्ट सीरीज हारने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थ। इन दिनों वह अपनी फॉर्म में भी चल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के तमाम बल्लेबाजों के बीच केवल रहाणे ने ही सबसे ज्यादा संघर्ष किया।

रोहित शर्मा नहीं बनेंगे कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

एशिया कप 2023 में मिली शानदार जीत के बावजूद भी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला बीसीसीआई के लिए भी कठिन होने वाला है। लेकिन लगातार हो रहे बिजी शेड्यूल के कारण यदि नियमित कप्तान को कप्तानी से हटाया जाता है, तो यह टीम और कप्तान दोनों के लिए काफी ज्यादा बेहतर रहता है। टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा के नेतृत्व में तमाम ऊंचाइयां छू रही है और आने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भी संभावना यही है कि भारतीय टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करें।

टेस्ट के लिहाज से देखें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड उतना भी बेहतर नहीं है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 को छोड़ दें तो लगभग हर सीरीज में भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आई है। पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज को जीत नहीं पाई थी और उस दौरान इंग्लैंड के बीचों पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास बढ़िया नहीं रहा। जिसके कारण से भी रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी से ब्रेक दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका

Rohit Sharma R Ashwin
Rohit Sharma R Ashwin

गौरतलब है कि इंग्लैंड जैसी तगड़ी टीम के सामने भारत के कुछ चुनिंदा और क्लासिकल खिलाड़ियों की जरूरत रहने वाली है। ऐसे में बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता टेस्ट के तमाम दिक्कत से दिग्गज खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया (Team India) में इस सीरीज के लिए जगह देने वाले हैं। जिसमें आर अश्विन और जयदेव उनादकट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। उनकी टीम में वापसी के बाद से भारत की टेस्ट टीम कंप्लीट हो जाएगी।

वहीं बल्लेबाजी के एंगल से बात करें तो खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज में ड्रॉप भी किया जा सकता है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से लेकर WTC फाइनल 2023 तक कुछ भी प्रभावित बड़ी पारी नहीं खेली है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिगड़ी किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की इससे बेहतर टीम ओर नहीं हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट।

 

इसे भी पढ़ें:-

पृथ्वी शॉ को मिली कप्तानी, इन 9 पर्ची खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ घटिया 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

एशिया कप चैंपियन बनने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी टीम इंडिया, ईशान किशन सहित इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी

"