17-Year-Old-Ayush-Mhatre-Joined-Csk-Hit-Fours-And-Sixes-Scored-176-Runs

CSK: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग (CSK) इस वक्त बेहद भी खराब दौर से गुजर रही हैं जहां टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे के टीम में शामिल होने की चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई है. इस बीच देखा जाए इस युवा खिलाड़ी की एक तूफानी पारी काफी ज्यादा चर्चा में छाई हुई है, जिसने 176 रन बनाकर अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन दिखाया.

इस खिलाड़ी ने इस युवावस्था में गेंदबाजों की जिस तरह कुटाई की, उसे देखकर अच्छे-अच्छे खिलाड़ी भी खौफ में आ गए.

CSK: आयुष महात्र ने बनाया 176 रन

Csk

हम यहां आयुष म्हात्रे की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेला. 17 साल की उम्र में इस तरह की धमाकेदार पारी खेल कर आयुष ने हर किसी को चौंका दिया. आयुष के 176 रन और श्रेयस अय्यर की 142 रन की तूफानी पारी के दम पर मुंबई की टीम ने पहली पारी में महाराष्ट्र के खिलाफ 441 रन बनाएं.

महाराष्ट्र की टीम की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 145 रन जरूर बनाएं लेकिन इस मैच में शुरू से जो मुंबई की टीम का दबदबा रहा था, उसने कब्जा जमा लिया. आयुष म्हात्रे नज अपने फर्स्ट क्लास करियर में यह पहला शतक लगाया था और यह पहला शतक उनके करियर में काफी ज्यादा खास रहा.

CSK के लिए करेंगे अब कमाल

Csk

आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद माना जा रहा है कि 17 साल के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने साइन कर लिया है जो अगले मुकाबले के लिए टीम में उपलब्ध रहेंगे. माना जा रहा है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष घरेलू क्रिकेट में जो मुंबई के लिए खेलते हैं, उन्हें चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ अपने टीम में जोड़ा है.

हाल ही में इस खिलाड़ी ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग किया है और इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग के साथ ट्रायल भी दे चुके हैं. रेड बॉल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 504 रन बनाए हैं. वही लिस्ट ए में आयुष म्हात्रे के नाम 7 मैचो में 458 रन है. अंडर-19 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी आयुष म्हात्रे अपना जलवा बिखेर चुके हैं.

Read Also: 46 साल की उम्र में बाप बना ये भारतीय खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच बीवी ने बेटे को दिया जन्म