Indian Cricketer: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketer) की कथित लीक चैट्स को लेकर जबरदस्त विवाद देखने को मिल रहा है। मामला सबसे पहले पूर्व आरसीबी खिलाड़ी स्वस्तिक चिकारा से जुड़ा सामने आया, जिसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अभिषेक पोरेल का नाम भी इस विवाद में घसीटा जा रहा है। 19 साल की एक इन्फ्लुएंसर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के बाद यह मुद्दा तेजी से वायरल हो गया है।
Indian Cricketer के स्क्रीनशॉट हुए वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें में दावा किया गया है कि 23 वर्षीय अभिषेक पोरेल (Indian Cricketer) और 19 साल की इन्फ्लुएंसर रिया आहूजा के बीच हुई कथित बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मैसेजेस में न तो किसी तरह की आपत्तिजनक भाषा नजर आती है और न ही दबाव बनाने या किसी गलत मांग से जुड़ी कोई बात सामने आती है।
बताया जा रहा है कि यह बातचीत सिर्फ सामान्य अभिवादन और परिचय तक ही सीमित थी। इसी कारण बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स पोरेल के समर्थन में उतर आए हैं और उनका कहना है कि वायरल की गई चैट्स में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे गलत या विवादित ठहराया जा सके।
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे से पहले खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन
स्वास्तिक चिकारा की लीक हुई थी चैट
इससे पहले स्वास्तिक चिकारा से जुड़े कथित लीक मैसेज भी सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद बन चुके हैं, जहां आरोपों की गंभीरता को लेकर लंबे समय तक बहस चली थी। अब उसी सोशल मीडिया यूजर द्वारा भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) अभिषेक पोरेल से जुड़ी चैट्स सामने लाए जाने के बाद पूरे मामले का एक पैटर्न सामने आता दिख रहा है, जिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
फैंस के एक वर्ग का मानना है कि लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों को निशाना बनाकर निजी बातचीत लीक करना किसी खास मंशा की ओर इशारा करता है। वहीं, दूसरा वर्ग इस पूरे मामले में निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित जांच की मांग कर रहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और बेवजह किसी की छवि को नुकसान न पहुंचे।
– After swastik chikara , now she leaked Abhishek
porel’s chats as well, and it’s all the messages are
normal.
– She herself is accepting that she deliberately leaked
chats to gain cheap clout and fame.– Texting someone a crime now? . he was simply trying… https://t.co/fq8kOHO1pX pic.twitter.com/5hqOuRrZ5l
— Bewda babloo 🧉 (@babloobhaiya3) January 13, 2026
यह भी पढ़ें: बैटिंग से पहले ये 3 नियम फॉलो करते हैं विराट कोहली, एक वीडियो ने खोल दिया राज
