Australia Series : ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ (Australia Series) से पहले, दो खतरनाक खिलाड़ियों की टीम में वापसी से फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम में आत्मविश्वास के साथ मजबूती आई है। दोनों अपनी आक्रामक खेल शैली और मैच का रुख बदलने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दो खतरनाक के वापसी से डरी हुई लग रही है, अब देखना है दोनों मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं………
Australia Series से पहले खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ (Australia Series) से पहले इन दो खिलाड़ियों की वापसी से फैंस बहुत खुश हैं, क्योंकि दोनों आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी परेशानी में डाल सकते हैं। हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो काइल जैमीसन और बेन सियर्स हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 1 अक्टूबर से शुरु हो रही है। Australia Series से पहले तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन और बेन सियर्स की वापसी से न्यूज़ीलैंड को काफ़ी मज़बूती मिली है।
ये दोनों तेज़ गेंदबाज़ ज़िम्बाब्वे में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल था। जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण सीरीज़ से बाहर रहे, जबकि सियर्स चोट के कारण बाहर रहे।
यह भी पढ़ें-50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले दिग्गज एक्टर की हुई मौत, पूरी इंडस्ट्री में छाया मातम
सैंटनर की जगह ब्रेसवेल करेंगे कप्तानी
पेट की सर्जरी के बाद नियमित कप्तान मिशेल सैंटनर बाहर रहेंगे, उनकी जगह, माइकल ब्रेसवेल तीन मैचों की श्रृंखला के लिए टीम की कमान संभालेंगे। ब्रेसवेल को पहले से ही कप्तानी का अनुभव है, उन्होंने 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की, और 6 में जीत हासिल की है।
कप्तान के रूप में उनकी सबसे हालिया सफलता इसी साल मार्च में मिली थी, जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 4-1 से शानदार जीत हासिल की थी। ब्रेसवेल के नेतृत्व में, टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी।
सीरीज से विश्व कप की तैयारी करेंगी दोनों टीमें
यह सीरीज अगले साल भारत-श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण तैयारी का काम करेगी। न्यूजीलैंड की टीम में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम को और बेहतर बनाने के लिए उत्सुक है।