Indian Player: भारतीय क्रिकेट इन दिनों अपने खिलाड़ियों और बीसीसीआई के प्रॉफिट के चलते वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रही हैं। ऐसे में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) भी है। जो दूसरे देशों से खेलते हुए नजर आते है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है। जो भारतीय टीम छोड़ कर नीदरलैंड की टीम में शामिल हो गए है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
हम जिस खड़ी की बात कर रहे है वो भारतीय मूल (Indian Player) के खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह है। आपको बता दें, विक्रमजीत सिंह नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज हैं। उनका पैतृक गांव पंजाब में ही है। उनके पिता जब महज 5 साल के थे, तभी उन्हें रातों-रात पंजाब छोड़ना पड़ा था। 1980 के दशक में पंजाब में बढ़ रहे विद्रोह के चलते विक्रमजीत के दादाजी खुशी चीमा ने पंजाब छोड़ने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की चमकी किस्मत, मेलबर्न टेस्ट में हुई एंट्री, इस फ़्लॉप गेंदबाज़ को करेंगे रिप्लेस
पंजाब से है खास नाता
विक्रमजीत का जन्म पंजाब में अपने पैतृक गांव चीमा खुर्द में ही हुआ है। सात वर्ष की उम्र तक उनकी परवरिश इसी गांव में हुई है। इसके बाद वो नीदरलैंड्स गए। यहां 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने नीदरलैंड्स के अंडर-12 टूर्नामेंट में अपना खेल दिखाया। यहां उनकी प्रतिभा को डच कप्तान पीटर बोरेन ने पहचाना। इसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई और 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने नीदरलैंड्स की ए टीम में जगह बनाई।
इसके बाद नीदरलैंड्स की टी20 वर्ल्डकप की टीम का भी वो हिस्सा बने। हालांकि टीम का हिस्सा बनने के लिए पीटर बोरेन ने विक्रमजीत (Indian Player) को कड़ी ट्रेनिंग दी थी। घंटों नेट्स पर प्रैक्टिस करना भी इसमें शामिल रहा है।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
विक्रमजीत सिंह (Indian Player) ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक 20 साल 175 दिन की उम्र में लगाया। उन्होंने ओमान के खिलाफ अपनी टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन इसके बाद वो 110 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 109 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से ये पारी खेली।
वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों के बाद यानी अपने 23वें मुकाबले में शतक लगाने का कमाल किया। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक खेले 23 मैचों में 32.82 की औसत से 755 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं ओमान के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी इस प्रारूप में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर रहा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में फिर ‘मंकीगेट’ जैसा हुआ कांड, मामला जानकर भारतीय फैंस करेंगे कंगारू टीम की थू-थू