Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला गया। इस रोमांचक मैच को पाकिस्तान ने एक विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अब सीरीज में 2 – 0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की 151 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मगर पाकिस्तान ने आखिरी ओवर तक खिंचे इस रोमांचक मुकाबले को 1 विकेट के जीत लिया। पाकिस्तान भले ही यह मैच जीत गया, लेकिन गुरबाज ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।
शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने अपनी पारी में 151 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। उन्होंने तथाकथित दुनिया के बेस्ट बॉलिंग अटैक के सामने डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह को इस मुकाबले में बढ़िया तरीके से खेला।
खासतौर शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। अफरीदी अपनी टीम के लिए 5वां ओवर लेकर आए थे। उन्होंने पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी, जिस पर गुरबाज ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया। इतना ही इसके बाद ओवर की दूसरी और छठी गेंद पर अफगानी बल्लेबाज ने चौका लगाकर अफरीदी के होश उड़ा दिए।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…
यहां देखिए वीडियो
Gur-BAZBALL 👏#AFGvPAK pic.twitter.com/dqtQRGldzW
— FanCode (@FanCode) August 24, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल

301 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत काफो अच्छी हुई। टॉप आर्डर ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए टीम का स्कोर 33 ओवर के बाद 3-176 तक पहुंचाया। मगर पाकिस्तान के मिडिल आर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार विकेट गवाएं। भला हो शादाब खान का, जिन्होंने आखिर में 35 गेंद पर 48 रन की शानदार पारी खेलते हुए मुकाबला पाकिस्तान की तरफ फिर से मोड़ दिया। उनके अलावा इमाम उल हक (91), कप्तान बाबर आजम (53) और फखर जमन (30) ने भी अच्छी पारियां खेली। अंत में नसीम शाह ने भी 5 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल