Ipl डेब्यू में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बरपाया कहर, 3 विकेट लेकर टीम इंडिया का टिकट किया पक्का

IPL: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। फैंस को इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। इन मुकाबलों में आए दिन युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के लिए जल्द ही टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको 25 वर्षीय एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने आईपीएल (IPL) में अपने डेब्यू मैच में ही कमल कर दिया है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में 1,2 नहीं बल्कि 3 विकेट झटक लिए हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

IPL डेब्यू में 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बरपाया कहर

Zeeshan Ansari

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल (IPL) डेब्यू करने वाले जीशान अंसारी है। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए तहलका मचा दिया है। आपको बता दें, सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को प्‍लेइंग 11 में जगह मिली थी और इस मौके का उन्होंने बखूबी फायदा भी उठाया।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस युवा खिलाड़ी ने सबसे पहले फाफ डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया और वियान मुल्‍डर के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मैकगर्क को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। 10वें ओवर में 2 विकेट ले चुके जीशान को कप्तान पैट कमिंस ने एक और ओवर थमाया। इस ओवर में भी उन्‍होंने कमाल करते हुए केएल राहुल को बोल्‍ड किया। जीशान ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उनकी जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क के धमाल के बाद, फाफ डुप्लेसिस ने किया कमाल, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवर पहले ही 7 विकेट से जीता मुकाबला

40 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद में हुए शामिल

Zeeshan Ansari
Zeeshan Ansari

आपको बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 वर्षीय जीशान अंसारी को आईपीएल (IPL) 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्‍शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। ऋषभ पंत के साथ अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा रहे जीशान को टी20 क्रिकेट का ज्‍यादा अनुभव नहीं है। उन्‍होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए सिर्फ एक मैच खेला था। हालांकि, इस मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और अपने चार ओवर के कोटे में 32 रन दिए। जीशान ने पांच प्रथम श्रेणी खेलों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। वह मेरठ मावेरिक्स का हिस्‍सा थे। वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और अपनी टीम को खिताब दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में भी आग उगल रही हैं इस खिलाड़ी की गेंदें, अकेले के दम पर तोड़ी SRH की कमर