भारत में आयोजित हो रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर फैंस के लिए उत्सुकता भी उतनी ही ज्यादा है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरूआती क्षणों में ही क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से कुछ खिलाड़ी अपना नाम वापस ले सकते हैं। हालांकि अभी तक वर्ल्ड कप की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है, अभी केवल चार ही टीमों ने अपना पहला मैच खेला है।
World Cup 2023 से भारत के यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच रविवार 8 अक्टूबर को होगा। उस मैच से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के डेंगू पॉजीटिव पाए जाने की खबर सामने आई है। तो वहीं हार्दिक पांड्या को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने की बात कही जा रही है। लेकिन यह दोनों प्लेयर फिर भी टूर्नामेंट का हिस्सा रहने वाले हैं, इनके अलावा भी तीन खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के नाम शामिल हैं। यह तीनों खिलाड़ी हाल ही में ही चोट से रिकवर होकर वापस लौटे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में यदि इन्हें फिर से किसी प्रकार की इंजरी हो जाती है। तो यह प्लेयर सीधे ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ड्रॉप आउट हो जाएंगे और भारत को उनके बिना ही पूरा टूर्नामेंट खेलने पड़ेगा। हालिया मैचों में तीनों खिलाड़ियों ने अपनी फॉर्म का भी दमदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद इससे फैंस की उम्मीदें ओर ज्यादा बढ़ गई।
यह विदेशी प्लेयर भी हो सकते हैं बाहर

गौरतलब है कि भारतीय फ्लेयरों के साथ-साथ विदेशी टीमों के भी कई खिलाड़ी इस समय चोट से जूझ रहे हैं। जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज मार्क वुड भी शामिल हैं। बेन स्टोक्स तो इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मैच खेल भी नहीं पाए थे। इंग्लैंड की टीम की उस मैच में बहुत ही करारी हार भी हुई थी। इसके अलावा अन्य कई टीमों के प्लेयर भी इस समय चोट से ग्रस्त है।
न्यूजीलैंड की टीम का कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे। वहीं पाकिस्तान के शहीन अफ़रीदी भी चोट से रिकवर होकर लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने भी चोट के बाद अपनी टीम में वापसी की है। इन तमाम खिलाड़ियों को यदि टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर से चोट लग जाती है, या फिर कोई इंजरी हो जाती है तो यह आगे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का हिस्सा शायद नहीं रह पाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: नीदरलैंड गेंदबाज के आगे चारों खाने चित हुए मोहम्मद रिजवान, धीमी गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड, तो दिया ऐसा रिएक्शन