3-Indian-Players-Will-Play-Their-Last-Farewell-Match-On-4Th-August-Will-Never-Wear-Team-India-Jersey

Team India: मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पिछले दो टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बीसीसीआई एक नई रणनीति के साथ यहां उतरना चाहेंगे.

यही वजह है कि वह कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते है जो भारत को जीत दिलाएंगे. इस वक्त तीन ऐसे खिलाड़ी है जो इंग्लैंड दौरे पर अपना आखिरी फेयरवेल मैच खेलेंगे क्योंकि इसके बाद कभी भी इन्हे टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा.

Team India: मोहम्मद शमी

Team India

20 जून से 4 अगस्त के बीच टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी जिसमें मोहम्मद शमी भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है. जितना ज्यादा ये अच्छा प्रदर्शन करेंगे उतना ज्यादा भारतीय टीम को फायदा होगा.

ऐसे में मोहम्मद शमी का हर हाल में इंग्लैंड दौरे पर जाना तय माना जा रहा है लेकिन इस दौरे के बाद वह कभी भी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. आने वाले समय में भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और शार्दुल ठाकुर जैसे कोई विकल्प मौजूद है.

इशांत शर्मा

Team India

एक समय था जब अपनी तेज तरार्र की गेंदबाजी से इशांत शर्मा हमेशा टीम इंडिया (Team India) में मौका पाते थे लेकिन इस वक्त देखा जाए तो इस खिलाड़ी को लगातार टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि इंग्लैंड दौरे पर जिस तरह से मैनेजमेंट सालों से बाहर चल रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मौका दे रही है.

उसमें इशांत शर्मा का भी नाम शामिल हो सकता है, लेकिन इस दौरे के बाद उन्हें कभी भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देखा जाएगा. दरअसल इशांत की बढ़ती उम्र और वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर टीम में उनका नियमित रूप से जगह बना पाना मुश्किल है क्योंकि हर्षित राणा जैसे गेंदबाज पहले से ही मौजूद है जिन्होंने अपने डेब्यू से ही कमाल का खेल दिखाया है.

अजिंक्य रहाणे

टेस्ट क्रिकेट के एक मजबूत स्तंभ के रूप में पहचाने जाने वाले अजिंक्य रहाणे भी हमेशा अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं, जिन पर भरोसा करते हुए मैनेजमेंट एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर उन्हें शामिल कर सकती है, लेकिन आगे उनका टीम में टिके रहना मुश्किल है.

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पहले से ही यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान जैसे धांसू बल्लेबाज की एंट्री हो चुकी है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए दोनों छोड़ से मजबूत कमान संभालने की काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में देखा जाएगा.

Read Also: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय स्क्वाड में 8 ऑलराउंडर्स शामिल