Central Contract : भारतीय क्रिकेट में हर साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) की लिस्ट का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही उनकी कैटेगरी तय करता है। लेकिन कुछ ऐसे भी बड़े नाम हैं जिनका हालिया फॉर्म बेहद औसत रहा है।
बावजूद इसके, उनका कद और टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन्हें बाहर नहीं होने देगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी शायद मजबूरी में इन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Contract List) में जगह देने जा रही है।
फ्लॉप शो, फिर भी Central Contract में जगह!
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) की लिस्ट में प्रदर्शन के आधार पर A+ ग्रेड में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नहीं बनती। कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय से उनका बल्ला खामोश है।
टेस्ट, वनडे और टी20 -तीनों फॉर्मेट में कोहली का स्ट्राइक रेट और औसत चिंता का विषय बना हुआ है। मगर फिर भी विराट की ब्रांड वैल्यू और उनके अनुभव को देखते हुए BCCI उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) लिस्ट में A+ ग्रेड में बरकरार रख सकती है।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4….. धोनी के बल्लेबाज का PSL में आया बवंडर, गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए जड़ डाले रन पर रन
रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी बीते महीनों में खास कमाल नहीं दिखा सका है। टेस्ट और टी20 में उनकी फॉर्म उतनी प्रभावशाली नहीं रही। बावजूद इसके वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) के A+ ग्रेड में बने रह सकते हैं।
रवींद्र जडेजा का गिरता प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर मैच जिताए हैं। मगर हालिया सीज़न में उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस में गिरावट आई है। बल्लेबाज़ी में पुराने तेवर नज़र नहीं आए और गेंदबाज़ी में भी विकेट लेने का ग्राफ गिरा है।
इसके बावजूद उनकी फील्डिंग, फिटनेस और अनुभव उन्हें लिस्ट से बाहर नहीं होने देंगे। साफ है कि इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन भले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में A+ ग्रेड के स्तर का न हो, लेकिन बोर्ड के लिए इन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करना आसान नहीं।
इन तीनों खिलाड़ियों का अनुभव, ब्रांड वैल्यू और टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी का असर बोर्ड के फैसले को प्रभावित करता है। यही वजह है कि इस बार भी इनके नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) के A+ ग्रेड में बने रहने तय माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 खिलाड़ी! रोहित-विराट बाहर, 6 एब्स वाले 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस