3-Players-Who-Performed-Brilliantly-In-Ireland-Series-Can-Confirm-Their-Place-In-Team-India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ आयोजित हुई तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के पहले दोनों मैच भारतीय टीम ने जीते, हालांकि तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस बार टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व चोट के बाद तकरीबन 327 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह ने किया और सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। लेकिन, उनके अलावा भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस दौरान गजब के प्रदर्शन से भविष्य में आगे टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की कर सकते हैं।

03.) प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

आपको बताते चले कि जसप्रीत बुमराह की तरह ही प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अभी तकरीबन 1 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे थे। इस सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय टीम (Team India) के लिए उन्होंने पहले मैच में दो विकेट हासिल किया, तो वहीं दूसरे मैच में भी उनके नाम दो विकेट रहे। यदि उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 14 वनडे मैचों में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं और दो T20 मुकाबलों में 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी भारत की टीम में चुना गया है। ऐसे में भारत के लिए उन्हें आगे ओर भी अवसर मिल सकते हैं।

"