3-Players-Who-Waved-Flag-In-Team-India-But-No-One-Is-Doing-Anything-Special-In-Ipl-2025

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जिन्होंने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है और भारत के झंडे गाड़े हैं. इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेली है लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) की जब नीलामी हुई तो इन खिलाड़ियों को किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया,

जबकि इन्होंने अपना बेस प्राइस काफी कम रखा था. इसके बावजूद भी उनके हाथों मायुसी लगी, जबकि यह टीम इंडिया के लिए कई बड़े-बड़े कारनामे करने की काबिलियत रखते हैं. फिर भी किसी भी टीम के मालिक ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोचा और यह अनसोल्ड रह गए.

IPL 2025: केएस भरत

Ipl 2025

टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके केएस भरत को इस बार आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था. हालांकि उन्होने 2021 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए एक पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 52 गेंद पर 78 रन बनाए थे लेकिन अभी भी उन्हें आईपीएल में दोबारा से मौके मिलने का इंतजार है.

सरफराज खान

Ipl 2025

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल सरफराज खान को इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि उनका बेस प्राइस केवल 75 लाख रुपए था. 2023 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन अभी तक उन्हें कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला.

ऐसा लग रहा है टेस्ट में धमाल मचाने वाले सरफराज की बल्लेबाजी टी-20 प्रारूप के लिए अभी मुफीद नहीं है. हालांकि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इस लीग में कुछ ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है जिन्होंने अभी तक 50 मैंचो में 585 रन बनाए हैं जिनका बेस्ट स्कोर 67 रन रहा.

वाशिंगटन सुंदर

Ipl 2025

अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वाशिंगटन सुंदर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में जरूर शामिल किया है लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला.

वजह यह है कि टीम में पहले से ही अनुभवी स्पिनर और ऑलराउंडर मौजूद है जिस कारण उनकी राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है. 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर 2008 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं लेकिन इस साल गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.

Read Also: अगर आपका नाम रोहित शर्मा नहीं होता तो आप टीम से बाहर होते…’ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान पर कसा तंज