WicketKeeper: भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय से विकेटकीपर की भूमिका को लेकर लगातार प्रयोग किए जा रहे थे, जिससे चयन में अस्थिरता और प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि अब बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग विकेटकीपर (WicketKeeper) तय करके एक बड़ी स्पष्टता प्रदान कर दी है। बताया जा रहा है कि अब प्रत्येक फॉर्मेट के लिए एक निश्चित कीपर चुना गया है, जो उसी प्रारूप में लगातार खेलता रहेगा। इससे न केवल खिलाड़ियों को अपने रोल के बारे में स्पष्टता मिलेगी, बल्कि हर फॉर्मेट के अनुसार टीम का संतुलन भी बेहतर हो सकेगा।
वनडे की जिम्मेदारी राहुल के नाम

वनडे क्रिकेट के लिए केएल राहुल को प्राथमिक विकेटकीपर (WicketKeeper) के रूप में बनाए रखा गया है। राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी बल्लेबाज़ी में संतुलन, अनुभव और शांत चित शैली के चलते वह इस फॉर्मेट के लिए बेस्ट विकल्प माने गए हैं। उनकी फिटनेस को लेकर बीते समय में सवाल जरूर उठे थे, लेकिन फिलहाल वह BCCI की पहली पसंद बने हुए हैं और निकट भविष्य में भी वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
टेस्ट फॉर्मेट के लिए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को पूरी तरह से केवल टेस्ट सेटअप में रखा जाएगा। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी अहमियत साबित की है। उनकी आक्रामकता और विकेटकीपिंग कौशल टेस्ट क्रिकेट के लिए अमूल्य हैं। लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि पंत को फिलहाल वाइट बॉल फॉर्मेट (ODI व T20) में नहीं आजमाया जाएगा। जब तक वह IPL जैसे मंचों पर धमाकेदार प्रदर्शन नहीं करते, तब तक सीमित ओवरों में उनकी वापसी नहीं होगी।
टी20 में इन खिलाड़ियों को मौका
टी20 क्रिकेट के लिए अब बीसीसीआई की निगाहें जितेश शर्मा और संजू सैमसन पर टिकी हैं। दोनों ही खिलाड़ी IPL और घरेलू T20 क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को रोटेशन के आधार पर मौका दिया जाएगा और फिर फाइनल चयन किया जाएगा।
इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि बीसीसीआई अब चयन में स्थिरता चाहती है और हर फॉर्मेट को उसके अनुरूप विशेषज्ञ खिलाड़ी देना चाहती है। इससे खिलाड़ियों को अपने रोल में अधिक आत्मविश्वास मिलेगा और टीम मैनेजमेंट को बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, कौन होगा रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का ODI कप्तान? खुद BCCI ने दिया जवाब