3 गेंद और 3 विकेट, 34 साल के गेंदबाज ने टी20 ब्लास्ट में पाकिस्तानी की उड़ाई धज्जियां, हैट्रिक लेकर दिलाई जीत
3 गेंद और 3 विकेट, 34 साल के गेंदबाज ने टी20 ब्लास्ट में पाकिस्तानी की उड़ाई धज्जियां, हैट्रिक लेकर दिलाई जीत

T20 Blast: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मुकाबले खत्म हो चुके हैं, विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग के 16वें सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। इस बीच इंग्लैंड में इस वक्त टी20 लीग के कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी क्रम में टी20 ब्लास्ट के एक मैच में एसेक्स ने ससेक्स को पूरे 23 रन से हराया। इस मैच के हीरो 34 साल के साउथ अफ्रीकन ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर (Simon Harmer) रहे। उन्होंने इस मैच में एक शानदार हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाने में बहुत अहम रोल अदा किया था। जिसकी चर्चा अब दुनिया भर में होने लगी है।

हार्मर ने रचा इतिहास

3 गेंद और 3 विकेट, 34 साल के गेंदबाज ने टी20 ब्लास्ट में पाकिस्तानी की उड़ाई धज्जियां, हैट्रिक लेकर दिलाई जीत

आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीकन ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने इंग्लैंड की धरती पर यह शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। हार्मर ने एस्केस के लिए गेंदबाजी करते हुए तीन बॉल में तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी कर ली और ससेक्स के विरुद्ध 25 रनों से जीत दिला डाली। इस प्रकार एस्केस के लिए वर्ष 2013 के बाद हैट्रिक लेने वाले हार्मर पहले बॉलर बने हैं।

वर्ष 2015 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम डेब्यू करने वाले ऑफ बेक स्पिनर सिमोन ने कोलपैक डील साइन कर ली थी और उन्होंने इस के बाद से ही इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में भी अपना दबदबा बना डाला था। जिसका फायदा उन्हें टी20 ब्लास्ट में भी मिल रहा है। इस मैच में उनसे बेहतरीन गेंदबाजी किसी भी अन्य बॉलर नहीं की हैं, उनकी इस हैट्रिक ने बता दिया कि टेलेंट किसी उम्र का मोहताज नहीं होता है।

मैच का हाल

3 गेंद और 3 विकेट, 34 साल के गेंदबाज ने टी20 ब्लास्ट में पाकिस्तानी की उड़ाई धज्जियां, हैट्रिक लेकर दिलाई जीत

इंग्लैंड के होव मैदान में खेले गए इस मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था। इसके जवाब में एसेक्स की ओर से सबसे ज्यादा 38 बॉल में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन ओपनर फिरोज खुशी ने बनाए थे। जिससे एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रन बना डाले। ससेक्स के लिए 4 ओवर में करीब 28 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट शादाब खान ने ही लिए थे।

वहीं 164 रनों का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम पर अफ्रीकन स्पिनर सिमोन हार्मर कहर बनकर टूटे। सिमोन ने पारी के तीसरे ओवर में आते ही कहर ढाया और पहली बॉल पर ही टॉम अल्सोप (4 रन), दूसरी गेंद पर शादाब खान (0 रन) तो वहीं तीसरी बॉल पर माइकल बर्गस (0 रन) को चलता करके अपनी हैट्रिक पूरी कर डाली। जिसने ससेक्स की कमर तोड़ दी, लिहाजा टीम ने इस मैच को ससेक्स ने 25 रनों से गवां दिया।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया को मिला शुभमन गिल से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज, WTC  फाइनल में भारत को बनाएगा चैपिंयन 

6,6,6,6,6,6,6,6,4,4… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने विदेश में मचाया कोहराम, 8 छक्के जड़ 10 गेंदों में ठोके 56 रन