34-Year-Old-Retires-Mid-Test-Series

Test Series : एक स्टार बल्लेबाज, जिसने सालों तक टीम के लिए अहम पारियां खेलीं, विकेट के पीछे ज़िम्मेदारी संभाली और मुश्किल समय में भरोसे का नाम बना, उसने अचानक टेस्ट सीरीज़ (Test Series) के बीच ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 34 साल की उम्र में Test Series के बीच लिए गए इस फैसले ने उनके प्रशंसकों को हैरानी से भर दिया। हर किसी के मन में यही सवाल उठा, क्या क्रिकेट का ये सितारा अभी और नहीं चमक सकता था?

Test Series के बीच 34 साल के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Test Series

हम जिस 34 वर्षीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ पीटर मूर (Peter moore) हैं। मूर ने दो देशों-ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड-के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला।

हरारे में जन्मे मूर ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ज़िम्बाब्वे के लिए वनडे डेब्यू किया था। 2016 में उन्होंने टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी पदार्पण किया और जल्द ही टीम का अहम हिस्सा बन गए। 2019 में उन्हें ज़िम्बाब्वे का उपकप्तान भी बनाया गया, जिससे उनकी भूमिका और भी अहम हो गई थी।

यह भी पढ़ें-जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और….वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया में 9 गेंदबाजों को मिली जगह

करियर में आया बड़ा मोड़ और आयरलैंड की राह

ज़िम्बाब्वे के साथ मजबूत करियर के बाद पीटर मूर ने एक नई राह चुनी। आयरिश पासपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट को चुना और 2023 में ढाका में टेस्ट डेब्यू किया। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 10 फरवरी 2025 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही हुआ।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ (Test Series) के इस मैच में उन्होंने 4 और 30 रन की दो पारियां खेलीं। यह एक तरह से उनके करियर का पूर्णविराम था, जिसमें शुरुआत और अंत एक ही देश के खिलाफ हुआ।

क्रिकेट की सभी खबरें यहां पढ़ें

तीनों फॉर्मेट में छोड़ी छाप, टेस्ट में रहे खास

पीटर मूर ने ज़िम्बाब्वे के लिए तीनों प्रारूपों—टेस्ट, वनडे और टी20—में शानदार योगदान दिया, जबकि आयरलैंड के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेला। उन्होंने 15 टेस्ट में 6 अर्धशतक के साथ 734, 49 वनडे में 4 अर्धशतक के साथ 827 और 21 टी20I में 1 अर्धशतक के साथ 364 रन बनाए।

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए मूर ने अपने कोचों, टीममेट्स और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर से संतुष्ट हैं और अब क्रिकेट से जुड़ी किसी नई भूमिका की तलाश करेंगे—चाहे वह कोचिंग हो या कोई अन्य भूमिका।

यह भी पढ़ें-केन विलियमसन ने बताए क्रिकेट के फैब फोर नाम, लेकिन रोहित-कोहली का नहीं लिया नाम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...