36 Year Old Indian Player Got Entry In Asia Cup
Asia Cup

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जैसे-जैसे टीमें अपनी स्क्वाड घोषित कर रही हैं, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाली कहानियां भी सामने आ रही हैं। बीते कुछ वर्षों से जिस खिलाड़ी का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग गायब सा था, उसने अब अचानक एशिया कप में अपनी जगह बना ली है। दिलचस्प बात ये है कि यह खिलाड़ी भारत में पैदा हुआ था और आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल के काफ़ी करीब है। उसकी उम्र 36 साल है, लेकिन जज़्बा आज भी युवा खिलाड़ियों जैसा ही है।

इस खिलाड़ी को मिली Asia Cup में एंट्री

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

हम बात कर रहे हैं जतिंदर सिंह की, जो अब ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपनी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। ओमान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और जतिंदर को इस स्क्वाड में कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। भारत में जन्में जतिंदर लंबे समय से ओमान क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं और अब उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की कमान सौंपी गई है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

पंजाब में हुआ जन्म

जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेटिंग करियर ओमान में बनाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने ओमान के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और उनके अनुभव को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए कप्तान चुना है। जतिंदर के कप्तान बनते ही भारतीय फैंस के बीच खुशी की लहर है, क्योंकि वो अब भी उन्हें अपने देश का बेटा मानते हैं।

अब देखना होगा कि जतिंदर सिंह की अगुवाई में ओमान की टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में किस तरह का प्रदर्शन करती है। लेकिन इतना तय है कि एक भारतीय मूल का खिलाड़ी इस बार एशिया कप की बड़ी स्टोरी का हिस्सा बनने जा रहा है।

Asia Cup 2025 के लिए ओमान की स्क्वाड –

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफ़यान यूसुफ, आशीष ओडे़देरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफ़यान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, ज़िक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फै़सल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम ख़ान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा एशिया कप का बादशाह? सहवाग ने पहले ही कर दिया खुलासा, इस टीम पर जताया भरोसा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...