Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अभी आधिकारिक रूप से इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. यही वजह है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इस वक्त कप्तान को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
देखा जाए तो शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कई नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें इसके लिए दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो भारत के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए इन सभी खिलाड़ियों को छोड़कर एक 36 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान का सबसे बड़ा दावेदार बताया है.
36 वर्षीय ये खिलाड़ी बनेगा Team India का नया टेस्ट कप्तान
इस वक्त टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम (Team India) नेतृत्व की कमी का सामना कर रही है. ऐसे में भारत के अनुभवी स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन ने अपने लंबे समय के साथी खिलाड़ी और ऑल राउंडर 36 वर्षीय रविंद्र जडेजा को कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार बताया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि विकल्प तो स्पष्ट है लेकिन मैं एक और नाम भी जोड़ना चाहता हूं और वह रविंद्र जडेजा है. “टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं. अगर आप किसी एक नए खिलाड़ी को ट्रेन करना चाहते हैं, तो दो साल के लिए जडेजा को कप्तान बना दीजिए. जडेजा दो सालों तक टीम की अगुवाई कर सकते है.
आर अश्विन ने दिया पूरा समर्थन
यह बात जानते हुए कि 36 वर्षीय जडेजा ने कभी भी किसी भी प्रारूप में भारत के लिए कप्तानी नहीं की है. उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन के दौरान केवल चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया है. इसके बावजूद भी रविचंद्रन अश्विन जडेजा का भरपूर समर्थन कर रहे हैं. साथ ही साथ उप कप्तान को लेकर उन्होंने एक युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के नाम पर मोहर लगाई है. अश्विन ने कहा कि शुभमन गिल को जडेजा का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि“हर खिलाड़ी का भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनना सपना होता है. ऐसे में जडेजा भी इस रोल को शायद खुशी से स्वीकार करेंगे. वह इस बात के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं कि जडेजा को ही कप्तान बना देना चाहिए, लेकिन जड्डू को कैप्टेंसी सौंपने में कोई नुकसान नहीं है.“
ऐसा रहा जडेजा का टेस्ट में प्रदर्शन
टेस्ट में अगर रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उनकी साख मजबूत है.13 साल से ज्यादा लंबे टेस्ट करियर के साथ जडेजा ने 80 टेस्ट मैचो में 3370 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. साथ ही साथ गेंदबाजी में उनके नाम 323 विकेट दर्ज है.