Fixing: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है, अब श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कल 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है, इस बीच घरेलू क्रिकेट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें 4 खिलाड़ियों पर फिक्सिंग (Fixing) के आरोप लगे है, और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
इन 4 इंडियन प्लेयर्स पर Fixing का आरोप

दरअसल, भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच जारी है, इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इन खिलाड़ियों पर फिक्सिंग (Fixing) से जुड़े गंभीर आरोप लगे हुए हैं, जिसके बाद असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत कार्रवाई की। आरोप है कि ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी, अमित सिन्हा और अभिषेक ठाकुर ने असम टीम के खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उन्हें भड़काने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच पूरी होने तक इन चारों खिलाड़ियों पर असम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत आए लियोनेल मेसी, जानें कितनी है दुनिया के महान फुटबॉलर की नेटवर्थ
चारों खिलाड़ी हुए सस्पेंड
आपको बता दें, 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच खेले गए मैचों के दौरान ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी, अमित सिन्हा और अभिषेक ठाकुर इन चारों खिलाड़ियों पर अन्य खिलाड़ियों को प्रभावित (Fixing) करने के गंभीर आरोप लगे हैं। जैसे ही यह मामला सामने आया, असम क्रिकेट एसोसिएशन ने बिना देरी किए चारों खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले का खुलासा बीसीसीआई की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने किया है, जिसके बाद जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी की प्रेस रिलीज
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया कि ये चारों खिलाड़ी ऐसे अनुचित (Fixing) और गलत गतिविधियों में पाए गए है, जिससे खेल की निष्पक्षता और ईमानदारी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से चारो खिलाड़ियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: Lionel Messi से मिलना पड़ेगा काफी भारी, हाथ मिलाने तक के लिए चुकाने पड़ेंगे 10 लाख
