4 Players Who Got Virat Kohli Run Out

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे मुकाबले में भारत की स्थिति बेहद मजबूत ही गई है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने जहां 4 विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। वह दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की बदौलत भारत 438 रन बनाने में कामयाब हुई। हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विराट कोहली 106 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली के टेस्ट करियर में यह तीसरा मौका था जब वह रन आउट हुए।

रन आउट होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत ही शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन नॉन स्ट्राइक छोड़ पर खड़े रविंद्र जडेजा के साथ उनकी गलतफहमी की वजह से उन्हें आउट होकर पवेलियन में जाना पड़ा। आइए आपको मिलाते हैं भारतीय टीम के उन चार खिलाड़ियों से जिन्होंने कई मौकों पर विराट कोहली को रन आउट करवाया है

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे ज्यादा बार रन आउट करवाया है। विराट कोहली को रोहित शर्मा ने एक या दो बार नहीं बल्कि 6 मौकों पर रन आउट करवाया है। रोहित शर्मा ने जब अपने करियर का दोहरा शतक लगाया था तब उस मुकाबले में भी उन्होंने विराट कोहली को रन आउट करवाया था।