44 Year Old Cricketer Catches Spectacular Catch In Sa 20 League 2024, Video Goes Viral

SA 20 League 2024 : इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में पॉपुलर टी20 लीग एसए टी20 लीग 2024 (SA 20 League 2024) का आयोजन हो रहा है। इस लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स  और पार्ल रॉयल्स (JSK vs PR) के बीच खेले गए एलेमिनेटर मुकाबले में कभी एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके में खेलने वाले खिलाड़ी ने 44 साल की  उम्र में एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सुर्खियों में छाए हुए है। उस खिलाड़ी के द्वारा लिया हुआ शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर वायरल कर रहे है।

SA 20 League 2024 में खिलाड़ी ने लिया शानदार कैच

Sa 20 League 2024
Sa 20 League 2024

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे एसए टी20 लीग 2024 (SA 20 League 2024)अब अपने अंतिम पड़ाव पर पँहुच चुका है। लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स आमने-सामने थी। इस मैच में पर्ल रॉयल्स के बल्लेबाज ने हवा में एक शॉट मारा,जो 30 यार्ड घेरे में स्क्वायर लेग की ओर जा रही थी,वहाँ पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर (Imran Tahir) फील्डिंग के लिए खड़े थे।

उन्हे यह कैच पकड़ने के लिए पीछे दौड़ना पड़ा लेकिन उन्होंने अपना शनदार कौशल दिखाते हुए यह कैच पकड़कर विरोधी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 44 वर्ष की उम्र में इमरान ताहिर (Imran Tahir) का इस तरह से फुर्ती दिखाकर हैरतअंगेज कैच पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें : जडेजा-अश्विन का करियर बर्बाद कर देगा ये खतरनाक ऑलराउंडर! अजीत अगरकर अगली सीरीज में कराएंगे डेब्यू

ऐसा रहा मैच का हाल

Sa 20 League 2024
Sa 20 League 2024

एसए टी20 लीग 2024 (SA 20 League 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। पार रॉयल की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए,वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से सैम कूक ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

139 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने ल्यूस डू प्लॉय  की 68 रन और फाफ डू प्लेसिस  की 55 रन की नाबाद पारी की बदौलत 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर यह आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही जोबर्ग सुपर किंग्स ने एसए टी20 लीग 2024  (SA 20 League 2024) के क्वालिफायर दो में जगह बना लिया है।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा कप्तान, सचिन दास समेत 8 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

"