ICC: क्रिकेट जगत में हमेशा ही एक खिलाडी की दूसरे खिलाडी से तुलना होती ही रहती है की कौन बेहतर है. जैसे इस समय बल्लेबाज़ी देखे तो फैब फॉर कोहली, रूट, स्मिथ और विल्लियम्सन के अलावा बाबर आज़म की हमेशा ही आपस में तुलना होती है कौन सा प्लेयर बेस्ट है. हाल ही में बाबर आज़म ICC रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गये है जिसमें उनके रैंकिंग पॉइंट्स 865 है. ICC रैंकिंग एक बेहतरीन खिलाडी के टैलेंट का मापदंड कही जा सकती है तो एक बार पहले नंबर काबिज़ होने के बाद बड़ी बात है उस पर बने रहना तो आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जो सबसे ज्यादा समय तक रैंकिंग पर नंबर वन पर रहे. तो चलिए नज़र डालते है:
5. ब्रायन लारा
वेस्ट इंडीज के सबसे महान खिलाडियों में से एक ब्रायन लारा एक ऐसे खिलाडी है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी काफी बड़ा नाम है. लारा के नाम पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा 400 रन बनाने का रिकॉर्ड है. साथ ही वो वन डे क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले एलिट क्लब का भी हिस्सा है. ब्रायन लारा के समय सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर और सनथ जयसूर्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी होने के बावजूद लारा ने 9 मार्च 1996 से लेकर 21 जनवरी 1999 तक कुल 1049 दिनों तक ICC रैंकिंग में नंबर एक की पोजीशन पर काबिज रहे.