क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर हमने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे हैं। किसी खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाया, तो किसी ने अपनी गेंदबाजी ने विपक्षियों की रातों की नींद उड़ा दी। क्रिकेट के खेल में कहीं न कहीं बल्लेबाजों को अधिक वरीयता दी जाती है। मगर इसके बावजूद क्रिकेट इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे हुए, जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी जमकर परेशान किया है।
दुनिया में इस समय ऐसे कई गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी न किसी टीम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लियाहै। मगर आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही पांच विकेट चटकाए हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी –
1. नील वैगनर –
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने साल 2012 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और वो आज भी कीवी टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने सबसे पहले एक ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने 6 अप्रैल 2011 को प्लंकेट शील्ड में वेलिंगटन के खिलाफ यह कमाल किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच की दूसरी पारी के 70वें की शुरुआती चार गेंदों चार विकेट झटके। ओवर की पांचवी गेंद पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मगर छठी गेंद पर उन्होंने एक और विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।
नील ने स्टीवर्ट रोड्स, जो ऑस्टिन स्मेली, जीतन पटेल, ली तुगागा और मार्क गिलेस्पी को आउट किया। उन्होंने इस मैच में 36 रन खर्च करते हुए कुल 6 विकेट झटके।