5-Fights-Of-Ind-Pak-Match-In-Which-Players-Of-Both-Teams-Clashed-With-Each-Other

IND-PAK: एशिया कप 2025 में आज भारत की भिड़त पाकिस्तान से होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा ही जुनून, रोमांच और तनाव से भरे रहते हैं। दोनों देशों के खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव होता है और इसी कारण कई बार मैदान पर माहौल इतना गरम हो जाता है कि खेल की जगह भिड़ंत सुर्खियों में आ जाती है।

क्रिकेट इतिहास में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कई बार खिलाड़ियों के बीच झगड़े और हाथापाई जैसी स्थिति देखने को मिली है। आइए नजर डालते हैं उन 5 भयंकर लड़ाइयों पर, जिन्होंने क्रिकेट फैंस को हिला कर रख दिया।

1. जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे (1992 वर्ल्ड कप)

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और भारत (IND-PAK) के विकेटकीपर किरण मोरे के बीच जोरदार बहस हुई। मोरे बार-बार अपील कर रहे थे, जिससे मियांदाद भड़क गए और गुस्से में मैदान पर कूदने लगे। यह घटना आज भी इंडो-पाक क्रिकेट की सबसे यादगार झड़पों में गिनी जाती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलने लायक नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर भी दोनों मैचों का बने हिस्सा

2. आमिर सोहेल बनाम वेंकटेश प्रसाद (1996 वर्ल्ड कप)

बेंगलुरु के मैच (IND-PAK) में आमिर सोहेल ने चौका जड़ने के बाद प्रसाद को बैट से इशारा कर चुनौती दी। अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड कर दिया और आक्रामक अंदाज में उन्हें पवेलियन भेजा। यह पल हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया।

3. गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी (2007)

कनाडा में खेले गए वनडे मैच में रन लेते समय गंभीर और अफरीदी (IND-PAK) आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। अंपायरों और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

4. शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह (2005 कोलकाता टेस्ट)

शोएब अख्तर (IND-PAK) अपनी तेज गेंदबाजी और आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर थे। कोलकाता टेस्ट में हरभजन सिंह के साथ उनकी तीखी बहस हुई। दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ा कि अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।

5. कामरान अकमल बनाम गौतम गंभीर (2010 एशिया कप)

डंबुला में खेले गए मैच (IND- PAK) में अकमल लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। गंभीर भड़क गए और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। कप्तान धोनी और अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा अमीर हैं ये क्रिकेटर्स, लिस्ट में हैं कई हैरान कर देने वाले नाम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...