5-Indian-Cricketer-Jo-Ipl-Me-Chamke-Per-International-Mein-Hue-Flop

Indian Cricketer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई भारतीय खिलाड़ियों को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए पहचान दी। हालांकि, कुछ खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपेक्षित सफलता नहीं पा सके। इस आर्टिकल में आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने आईपीएल में तो धमाका किया लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया। तो आइए जानते है कौन है वो पांच खिलाड़ी…..

5 Indian Cricketer जो आईपीएल में चमके लेकिन इंटरनेशनल में हुए फ्लॉप

Indian Cricketer
Indian Cricketer

1. राहुल त्रिपाठी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) राहुल त्रिपाठी का है। 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह उतना प्रभाव नहीं डाल पाए। भारतीय टीम के लिए उनका करियर छोटा रहा और उन्हें सीमित अवसरों का फायदा उठाने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलकर 391 रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

इसके बाद KKR और SRH के लिए खेलते हुए उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई मौकों पर मैच का रुख बदला। उनका बेस्ट सीज़न 2022 था, जब उन्होंने SRH के लिए 158.24 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20ई में डेब्यू मिला, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर केवल 5 मैचों तक सीमित रहा। असंगत प्रदर्शन और टीम में मजबूत प्रतिस्पर्धा के कारण वह लंबे समय तक टिक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 12 बड़े रिकार्ड, जिन्हे तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव

2. मोहित शर्मा

मोहित शर्मा (Indian Cricketer) ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। 37 वर्षीय इस गेंदबाज ने 2013 और 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने क्रमशः 20 और 23 विकेट लिए और 2014 में ‘पर्पल कैप’ जीती। 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए उन्होंने 27 विकेट लेकर अपनी पुरानी फॉर्म दिखाई। आईपीएल में उनकी विविध गेंदबाजी और स्विंग क्षमता उन्हें प्रभावशाली बनाती है।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके सामने तेज गेंदबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी होने के कारण उन्हें सीमित मौके मिले। चोटों और आत्मविश्वास में कमी ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया और लगातार मैच जीतने में कठिनाई हुई। परिणामस्वरूप उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अपेक्षानुसार सफल नहीं रहा।

3. मनीष पांडे

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) मनीष पांडे का नाम भी शामिल है। मनीष ने आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत की और कई यादगार पारियों से फैंस को रोमांचित किया। 2009 में RCB के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने और 2014 के फाइनल में KKR के लिए 94 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। कई सीज़न में वह शीर्ष 10 स्कोररों में शामिल रहे।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपने आईपीएल फॉर्म को दोहराने में असफल रहे। 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक के बावजूद लगातार असंगत प्रदर्शन, टीम में मजबूत प्रतिस्पर्धा और बार-बार बाहर-भीतर होने का अनुभव उनके आत्मविश्वास को प्रभावित करता रहा। उन्हें टीम में चुनने के बावजूद प्लेइंग 11 में कम मौके मिलने के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अपेक्षानुसार सफल नहीं बन सका।

4. आवेश खान

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) आवेश खान ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया। साल 2022 में 13 मैचों में 18 विकेट लिए और उनकी इकॉनोमी 9 से कम रही। कुल मिलाकर IPL में 38 मैचों में 47 विकेट लेकर उन्होंने अपनी निरंतरता दिखाई। उन्हें आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं रहा। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले, 13 विकेट लिए और उनकी इकॉनोमी 9.10 रही, कभी-कभी यह 10 से 15 तक भी रही। इस वजह से वह महंगे साबित हुए। हालांकि, उनकी क्षमता और चोटिल खिलाड़ियों की वापसी के कारण टीम में उन्हें मौका मिलने की संभावना बनी रहती है।

5. उमरान मलिक

भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) उमरान मलिक ने 2021 में SRH के लिए आईपीएल में कदम रखा और अपनी तेज रफ्तार से सभी का ध्यान खींचा। उनका सबसे सफल सीज़न 2022 था, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए और ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार और आक्रामक गेंदबाजी ने उन्हें आईपीएल में खास बनाया।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह आईपीएल जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। तेज गति, असंतुलित लाइन और लेंथ, अनुभव की कमी और चोटों के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ और वह जल्दी ही टीम से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत है इन 5 क्रिकेटर्स की बहन, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है मात

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...