5-Indian-Players-Who-Won-Champions-Trophy-2025-Could-Not-Win-The-Ipl-Title

इस बार टीम इंडिया ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है पर बात आईपीएल (IPL) के करें तो भारत के लिए तहलका मचाने वाले ये खिलाड़ी आईपीएल में अभी तक अपनी टीम को एक बार भी खिताब जीता नहीं पाए हैं और इन्हें अभी भी ट्रॉफी का इंतजार है.

IPL: विराट कोहली

Ipl

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत के साथ-साथ आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी कमाल करते नजर आते हैं. इसके बावजूद भी उनकी यह टीम अभी भी अपने आईपीएल की पहली ट्रॉफी को उठाने का इंतजार कर रही हैं.

केएल राहुल

Kl Rahul

केएल राहुल ने आईपीएल (IPL) में कई टीमों के साथ खेला है. पिछले 2 साल से वह बतौर कप्तान लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम का हिस्सा रहे जहां उनकी टीम शानदार प्रदर्शन करती जरूर नजर आए लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं है इस सीजन केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने नए पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं लेकिन वहां वह एक कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी की भूमिका में होंगे.

ऋषभ पंत

Ipl

काफी लंबे समय तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत एक बार भी अपनी टीम को खिताब नहीं जीता पाए. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में भले ही कई बार शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन आईपीएल में अभी उनके नाम एक भी ट्रॉफी नहीं है जहां इस सीजन देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ते हुए ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल हो चुके हैं.

वाशिंगटन सुंदर

आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके वाशिंगटन सुंदर इस सीजन गुजरात टाइटंस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे, जिन्हें टीम ने 3.2 करोड रुपए के साथ अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. काफी लंबे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे वाशिंगटन सुंदर ने भले ही टीम के लिए कई दफा शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन एक बार भी अपनी टीम को खिताब जीताने में सफल नहीं हुए.

अर्शदीप सिंह

काफी लंबे समय तक अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए खेला है और टीम के लिए एक गेंदबाज के रूप में बेहतरीन योगदान भी दिया है. साल 2020 में 9 विकेट, 2021 में 18 विकेट और 2022 में 10 विकेट और 2024 में 17 विकेट लिया पर उनका यह कारनामा टीम को खिताब जीतने के करीब नहीं ले जा सका.

Read Also: 6,6,6,6,4,4,4,4,…बाबर आज़म में आई ट्रेविस हेड की आत्मा, 49 गेंदों पर ठोका शतक, अफ्रीका के खिलाफ जड़े 122 रन