Team India: टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर खेले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन रोहित एंड कम्पनी को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह पूरे टूर्नामेंट में भारत की पहली हार थी। अब नीली जर्सी वाली टीम इसी साल जून में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को जीत फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 10 साल पुराना इंतजार खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी।
मगर इसी बीच भारतीय खेमे को एक के बाद एक 5 बड़े झटके लगे हैं। टीम इंडिया (Team India) के 5 दिग्गज खिलाड़ी आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गए हैं, जो कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सिर दर्द बन सकता है।
Team India के ये खिलाड़ी हुए चोटिल
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने देख रहे भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। चोटिल खिलाड़ी ठीक नहीं हो रहे हैं कि उससे पहले ही टीम के अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी इंजर्ड होकर बाहर होते जा रहे हैं। इस समय हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। मगर इनकी चोट इन्हे क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं करने दे रही है।
एक के बाद एक चोटिल हुए दिग्गज खिलाड़ी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी। वे पिछले लम्बे समय से रिहैबिलिटेशन के दौरे से गुजर रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या का वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक मैच में टखना मुड़ गया था। शुरुआत में उनकी चोट मामूली समझी जा रही थी, लेकिन स्कैन में इसकी गंभीरता का पता चला।
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद एंकल सर्जरी करवाई थी, जिससे वे उबर नहीं पा रहे हैं। वहीं, बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव भी अपना पारी जख्मी करवा बैठे थे। रविंद्र जडेजा की बात करें, तो वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।