Team India: भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी लुक और लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड के किसी नामी सितारे से कम नहीं है। पूरी दुनिया में इन खिलाड़ियों की एक अलग पहचान बन चुकी है। इन खिलाड़ियों की सफलता को भुनाने के लिए कई मौकों पर फिल्मों में भी उन्हें दिखाया जा चुका है। आइए आपको मिलाते हैं भारत के उन पांच खिलाड़ियों से जो सिनेमा इतिहास में कई मौकों पर बड़े पर्दे पर दिख चुके हैं।
1. कपिल देव

भारत को 1983 विश्व कप में जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) दो मौकों पर फिल्म में नजर आ चुके हैं। पहली बार वह सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में नजर आए थे। इसके बाद वह क्रिकेट पर बनी हुई फिल्म “स्टंप्ड” में भी नजर आ चुके है।
2. सुनील गावस्कर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी दो मौकों पर फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 80 के दशक में सुनील गावस्कर एक मराठी फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई थी। उसके बाद यह खिलाड़ी नसीरुद्दीन शाह की फिल्म “मालामाल” में नजर आया था।
3. युवराज सिंह

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जो भारत के सबसे महान हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है। वह भी दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह खिलाड़ी पंजाबी इंडस्ट्री के “पुत सरदारा दा” में अहम भूमिका निभा चुके हैं। जब यह खिलाड़ी सिर्फ 11 साल का था तब उस समय वह “मेहंदी शगना दी” फिल्म में भी नजर आ चुके हैं।
4. हरभजन सिंह

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने क्रिकेट करियर में बेहद सक्सेसफुल रहे हैं। क्रिकेट के अलावा हरभजन सिंह कई फिल्मों में भी अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं। कपिल देव की तरह ही हरभजन सिंह फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में नजर आ चुके हैं। पंजाबी मूल कि फिल्म “भाजी इन प्रॉब्लम” में भी वह दिखाई दे चुके है। गोविंदा की लाडली की डेब्यू फिल्म “सेकंड हैंड हसबैंड” में भी हरभजन सिंह छोटी भूमिका में दिखाई दे चुके हैं।
5. इरफान पठान

इरफान पठान (Irfan Pathan)साल 2022 में फिल्मी जगत में अपने कदम को रख चुके हैं। यह हैंडसम खिलाड़ी फिल्म “कोबरा” में नजर आया था जहां पर वह एक इंटरपोल एजेंट की भूमिका में नजर आए थे। इरफान की अदाकारी लोगों द्वारा इस फिल्म में खूब पसंद की गई थी।