5 Players Who Have Been A Hit In Team India Under The Captaincy Of Virat Kohli
5 players who have been a hit in Team India under the captaincy of Virat Kohli

Virat Kohli : विराट कोहली की कप्तानी के बाद अब भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही शानदार तरीके से कप्तानी दिखाई थी। उन्हें अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का साथ मिला था जिन्होंने अविश्वसनीय प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया था। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की समाप्ति होते ही उनकी टीम के कुछ खास खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गए। आइए मिलाते हैं उन पांच खिलाड़ियों से जो विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में तो दमदार प्रदर्शन करते थे लेकिन अब दूर-दूर तक उनका भारतीय टीम में नाम नहीं है।

ईशांत शर्मा

Ishant Sharma
Ishant Sharma

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में जब भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक बनी थी तब इसमें इशांत शर्मा का सबसे अहम योगदान का। इशांत शर्मा विराट कोहली की टेस्ट 11 में हमेशा शामिल होते थे। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी संभालने के बाद अब इशांत शर्मा को भारतीय टीम में कोई जगह नहीं मिलती है।

"