Team India : टीम इंडिया (Team India) की नीली जर्सी पहनना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) में स्थायी जगह न मिलने या अन्य कारणों से दूसरे देशों का रुख कर लिया।
पैसा, करियर की सुरक्षा और बेहतर अवसर की तलाश ने इन्हें Team India छोड़ने पर मजबूर किया। आज ये खिलाड़ी विदेशी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में…
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)-Team India से है कनेक्शन?
रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं। उनके माता-पिता बेंगलुरु के रहने वाले हैं और उनके पिता ने उनका नाम Team India के दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों – सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ – के नामों से मिलाकर “रचिन” रखा।
रचिन ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 1057 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 240 रहा है। वनडे में उन्होंने 33 मैचों में 1233 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 123* रन है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 27 मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 रन रहा है।
यह भी पढ़ें-सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन उनका रिश्ता भारत से गहराई से जुड़ा है। उनके पूर्वज 1874 में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरमिटिया मजदूर के रूप में दक्षिण अफ्रीका गए थे। केशव का जन्म डरबन में हुआ और उनके पिता आत्मानंद महाराज भी क्रिकेटर रह चुके हैं
क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, उसके बाद 2017 में वनडे और 2021 में टी20 में भी पदार्पण किया। केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बनने का गौरव हासिल किया है।
नासिर हुसैन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का जन्म भारत के चेन्नई शहर (तत्कालीन मद्रास) में हुआ था। वे बचपन में ही इंग्लैंड चले गए थे लेकिन उनका बचपन भारतीय संस्कृति से प्रभावित रहा। इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें कई वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा।
उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 96 टेस्ट और 88 वनडे मैच खेले। उन्होंने 1999 से 2003 तक इंग्लैंड टीम की कप्तानी की और इस दौरान टीम को 17 टेस्ट और 28 वनडे मैचों में जीत दिलाई। नासिर हुसैन को इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है।
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनकी जड़ें भारत के गुजरात राज्य से जुड़ी हैं। उनके दादा गुजरात से व्यवसाय के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका जाकर बस गए थे। अमला पहले अश्वेत क्रिकेटर थे जिन्हें अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से 14 टेस्ट, 9 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की। शांत स्वभाव और तकनीकी बल्लेबाज़ी शैली के कारण अमला हमेशा अलग पहचाने जाते रहे। उन्होंने अपनी सादगी और खेल भावना से Team India ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता।
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिनकी जड़ें भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं। उनके पूर्वज 19वीं सदी में इंडो-गुयाना समुदाय के तहत गुयाना में जाकर बस गए थे। उनके माता-पिता कामराज और उमा चंद्रपॉल भी भारतीय मूल के थे।
चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था और एक बेहद लंबा और सफल अंतरराष्ट्रीय करियर बिताया। उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 11867 रन बनाए जिसमें 30 शतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 268 मैचों में 8778 रन बनाए।
यह भी पढ़ें-किस्मत ने अचानक लिया यू-टर्न, Unsold रहे केशव महाराज IPL 2025 की इस टीम में होंगे शामिल