इस समय सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली सीरीज की चर्चा जोरो-शोरों से फैली हुई है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद ही शुरू होने वाली है। इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई भी अधिकारी अपडेट जारी नहीं की है। लेकिन इतना जरूर तय है कि इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को ही टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व का भार दिया जाएगा। वहीं खबरें यह भी आ रही है कि इस टीम में 7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा। जिनके नाम भी बहुत जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन सूत्रों के हवाले से सबके नाम सोशल मीडिया पर चलने लगे हैं।
7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आपको बताते चलें कि भारत एक ऐसा देश बन चुका है जिसे क्रिकेटरों की फैक्ट्री भी कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत के तमाम बड़े रिकॉर्ड की लिस्ट में भारत का कोई खिलाड़ी न मौजूद हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। इनमें से 70 से 80 फ़ीसदी तो नंबर वन के तख्त पर भारतीय खिलाड़ी का ही नाम है। भारत ने ज्यादातर सबसे बेस्ट बल्लेबाज ही क्रिकेट को दिए हैं, लेकिन इसके अलावा भारत में ऑलराउंडर और कमाल के स्विंग वाले गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं है।
इसी के चलते बीसीसीआई ने इस बार भारत के 7 बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें अफगानिस्तान टीम के खिलाफ लोहा लेने के लिए तैयार किया है। इन सात खिलाड़ियों में कप्तान हार्दिक पंड्या का तो नाम शामिल है ही, लेकिन टेस्ट के नंबर एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में होने वाला है। उनके अलावा आईपीएल के कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का इस भारतीय टीम (Team India) में शामिल होना भी तय माना जा रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होगी ज्यादा जिम्मेदारी

गौरतलब है कि ऑलराउंडर खिलाड़ियों से सजी इस टीम इंडिया (Team India) में कई बेहतरीन फॉर्म में चल रहे प्लेयर भी शामिल हैं। जिनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज में पोने 200 के करीब रन जोड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। उनकी फॉर्म के बारे में बीसीसीआई और तमाम चयनकर्ताओं को अच्छे से पता है और उनसे इस सीरीज में बहुत ज्यादा उम्मीद रहने वाली है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया:-
हार्दिक पंड्या (कप्तान) शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, निहाल बढेरा, निशांत सिंधु, शिवम मावि, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और संदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें:- IND vs WI: चौथे टी20 में इन बदलावों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ईशान किशन की वापसी, तो 149 विकेट लेने वाले बॉलर की होगी एंट्री