7-Asia-Cup-Heroes-Of-Indias-Out-Of-Squad

Asia Cup : एशिया कप (Asia Cup) में भारत को चैम्पियन बनाने वाले सात खिलाड़ियों की टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है, जिनमें कई बड़े चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। इन सात खिलाड़ियों के बाहर होने से फैंस भी काफी निराश हैं।

ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता नए खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और बड़े टूर्नामेंटों से पहले प्रयोग कर रहे हैं। आईये जानते हैं कौन हैं वो सात खिलाड़ी, जो Asia Cup के हीरो रहे हैं……

1. रोहित शर्मा

Asia Cup

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस बार एशिया कप (Asia Cup) टीम में नहीं हैं। कारण इसका यह है कि रोहित आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और इस बार टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था ता, वर्ष 2023 में एशिया कप (Asia Cup) वनडे प्रारूप में खेला गया था।

यह भी पढ़ें-IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कोच गंभीर का मास्टरप्लान, मैदान पर उतारेंगे ये 11 खूंखार खिलाड़ी

2. विराट कोहली

रोहित शर्मा की तरह ही विराट कोहली (Virat Kohli) भी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। विराट ने एशिया कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

3. ईशान किशन

ईशान किशन (Ishan Kishan) भी एशिया कप 2023 की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि वह काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और इस बार भी चयनकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत सके।

4. केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से काफी सफल रहे थे, और एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में शामिल थे, लेकिन एशिया कप 2025 में उन्हे टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।

 5. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं। भारत की एशिया कप 2023 की खिताबी जीत में जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

6. वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एशिया कप 2023 में चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। हालांकि इस बार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

7. मोहम्मद सिराज

एशिया कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे सिराज को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 7 ओवर में केवल 21 रन देकर 6 विकेट लिया था और भारतीय टीम को खिताब दिलाया था, लेकिन इस बार वो बाहर हैं।

यह भी पढ़ें-बिना किसी शोर-शराबे के सारा ने कर ली सगाई, अब सामने आया दूल्हे का नाम और शादी की डेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...