A Close Friend Of Team India Cricketer Died Due To Tiger Attack, Got 5 Lakh Compensation

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में। भारतीय टीम ने डीआर प्रदर्शन दिखाते हुए 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाना है। इन सब के बीच एक भारतीय खिलाड़ी (Team India) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें, इस युवा भारतीय क्रिकेटर के करीबी की बाघ के हमले करने के कारण मौत हो गई है। मौत के बाद राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद सरकार प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

भारतीय क्रिकेटर के करीबी की हुई मौत!

Minnu Mani
Minnu Mani

दरअसल केरल के वायनाड में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां भारतीय महिला खिलाड़ी (Team India) मिन्नू मणि के परिवार में मातम छा गया है। आपको बता दें, मिन्नू मणि की चाची बाघ के हमले में मारी गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मिन्नू की 48 वर्षीय चाची राधा पर शुक्रवार को कॉफी बीन्स की कटाई करते समय एक बाघ ने बेरहमी से हमला कर दिया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: रहाणे-रिंकू नहीं, शाहरुख़ खान का ये चहेता बनेगा KKR का कप्तान, बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी विपक्षियों पर नहीं करता रहम

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Minnu Mani
Minnu Mani

भारतीय क्रिकेटर (Team India) की चाची की मौत के बाद राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस विरोध को देखते हुए सरकार को यह घोषणा करनी पड़ी कि अगर अधिकारी बाघ को जिंदा नहीं पकड़ सके तो उसे गोली मार दी जाएगी। साथ ही केरल सरकार ने राधा के परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Minnu Mani
Minnu Mani

भारतीय महिला खिलाड़ी (Team India) मिन्नू मनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः तीन और पांच विकेट लिए हैं। मिन्नू महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं। उनहोंने इस टीम के लिए आठ मैचों में तीन विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी20 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI