6,6,6,4,4,4....,अकेले बल्लेबाज ने निकाला Csk का धुंआ, 225 के स्ट्राइक रेट से कूट दिए 81 रन

RR vs CSK: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला आज रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। राजस्थान की ओर से एक बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 225 के स्ट्राइक रेट से 81 रन कूट डाले।

राजस्थान के इस बल्लेबाज ने कूट डाले 81 रन

Nitish Rana

दरअसल हम राजस्थान रॉयल्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि नीतीश राणा है। चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के खिलाफ जारी मुकाबले में नीतीश राणा शानदार फॉर्म में नजर आए उन्होंने इस मैच में 36 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से 81 रन कूट डाले है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले। जिसके बाद वह धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने रियान पराग के साथ 38 रनों की साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने संजू सैमसन के साथ 82 रनों की पार्टनरशिप की थी। नीतीश राणा की तूफानी पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 182 रनों का स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: IPL डेब्यू में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बरपाया कहर, 3 विकेट लेकर टीम इंडिया का टिकट किया पक्का

नीतीश राणा IPL करियर

Nitish Rana

नितीश राणा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेले हैं। जिसमें 104 पारियों में लगभग 30 की औसत से वह 2,736 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। चेन्नई (RR vs CSK) के खिलाफ उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह साबित कर दिया है कि मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीद कर राजस्थान की मैनेजमेंट ने कोई गलती नहीं की है। आपको बता दें, राजस्थान से पहले नीतीश मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेल चुके हैं। नितीश को IPL 2024 में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर देगी CSK की आधी स्क्वाड, धोनी – अश्विन समेत इन खिलाड़ियों का पूरा हुआ समय